

देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक HDFC ने अपने शेयरधारकों को 1:1 बोनस शेयर जारी करने का फैसला किया है। 26 अगस्त रिकॉर्ड डेट तय की गई है। इस बीच, ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने बैंक के शेयर पर 2400 रुपये का टारगेट प्राइस देते हुए निवेशकों को खरीदारी की सलाह दी है।
एचडीएफसी बैंक शेयर (Img: Google)
New Delhi: देश के प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज बैंक HDFC ने अपने शेयरहोल्डर्स को बड़ा तोहफा दिया है। बैंक ने घोषणा की है कि वह अपने निवेशकों को 1:1 अनुपात में बोनस शेयर जारी करेगा। यानी अगर किसी निवेशक के पास एक शेयर है तो उसे एक अतिरिक्त शेयर और मिलेगा। इस फैसले के बाद निवेशकों में उत्साह तो बढ़ा है, लेकिन बाजार में शेयर की चाल अभी भी उतार-चढ़ाव वाली बनी हुई है।
एचडीएफसी बैंक ने बोनस शेयरों के लिए 26 अगस्त 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। इसका मतलब है कि इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास बैंक के शेयर होंगे, उन्हें ही बोनस शेयर का फायदा मिलेगा।
22 अगस्त को शुरुआती कारोबार में BSE और NSE दोनों ही एक्सचेंजों पर बैंक के शेयरों में हलचल देखी गई। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन, शुक्रवार को NSE पर HDFC बैंक का शेयर 0.87 फीसदी की गिरावट के साथ 1,973.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। वहीं, शेयर का इंट्राडे लो 1,972 रुपये तक गया। बैंक का मार्केट कैप इस समय 15.14 लाख करोड़ रुपये से अधिक है।
एचडीएफसी बैंक का बड़ा ऐलान
पिछले पांच कारोबारी सत्रों में शेयर में लगभग 2.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन लंबी अवधि में बैंक ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। साल-दर-साल शेयर में 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है और पिछले एक साल में इसमें 21 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया है।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने HDFC बैंक के शेयर पर भरोसा जताते हुए 2400 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। जेफरीज का मानना है कि बैंक की एसेट क्वालिटी स्थिर है और इसका फायदा इसे आगे भी मिलेगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक का फोकस अच्छे क्वालिटी के रिटेल और एसएमई लोन पर है, जिससे इसकी लोन देने की क्षमता और बढ़ेगी।
ब्रोकरेज को उम्मीद है कि HDFC बैंक के क्रेडिट ग्रोथ में वित्त वर्ष 2026 तक 11 फीसदी तक का सुधार आएगा। वहीं, अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंता जताई गई है, लेकिन रिपोर्ट में साफ किया गया है कि इसका HDFC बैंक पर कोई खास असर नहीं होगा क्योंकि एसएमई और निर्यात आधारित क्षेत्रों में इसके ग्राहक बेहतर रेटिंग वाले हैं।
जेफरीज के अलावा, कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भी पहली तिमाही के नतीजों के बाद बैंक के शेयर को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया है। कोटक ने HDFC बैंक को पोर्टफोलियो में ADD करने की सलाह दी है और इसका टारगेट प्राइस 2200 रुपये तय किया है।
एचडीएफसी बैंक के बोनस शेयरों के ऐलान के बाद निवेशकों में नई उम्मीद जगी है। हालांकि, शेयर शॉर्ट टर्म में उतार-चढ़ाव दिखा रहा है, लेकिन ब्रोकरेज हाउस के अनुमानों से साफ है कि लंबी अवधि में यह शेयर निवेशकों को मजबूत रिटर्न दे सकता है।