GST Reforms: निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर वार; ‘जो कभी जीएसटी लागू नहीं कर सके, आज सवाल उठा रहे हैं’

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस की आलोचना पर पलटवार करते हुए जीएसटी सुधारों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी जीएसटी लागू नहीं कर सकी, लेकिन मोदी सरकार ने इसे न केवल लागू किया, बल्कि आम जनता को राहत भी दी।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 4 September 2025, 12:29 PM IST
google-preferred

New Delhi: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कांग्रेस पार्टी पर जीएसटी को लेकर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने कार्यकाल में वस्तु एवं सेवा कर (GST) को लागू करने की स्थिति में नहीं थी और इसे असंभव मानती थी। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जीएसटी को सफलतापूर्वक लागू किया और अब इसके दूसरे चरण के सुधार लाकर आम जनता को राहत देने की दिशा में कदम उठा रही है।

जीएसटी दरों में सुधार से आम जनता को राहत

बीते दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कांग्रेस पार्टी की आलोचना करते हुए कहा, 'क्या कांग्रेस पार्टी तंबाकू और गुटखे पर केवल 5% टैक्स लगाने की मांग कर रही है? क्या यह तर्कसंगत है? कांग्रेस पार्टी को यह स्पष्ट करना होगा कि वह आम जनता को राहत देने वाले कदमों का समर्थन करती है या विरोध।'

Nirmala Sitharaman

कांग्रेस की आलोचना पर निर्मला सीतारमण का पलटवार

सीतारमण ने बताया कि सरकार ने एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग) और श्रम-प्रधान इकाइयों को ध्यान में रखते हुए जीएसटी अनुपालन को आसान बनाने के लिए व्यापक सुधार किए हैं। उन्होंने कहा कि इन सुधारों से न केवल व्यवसायों को राहत मिलेगी, बल्कि रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं भी सस्ती होंगी।

जीएसटी दरों में व्यापक कटौती

वित्त मंत्री ने जानकारी दी कि 56वीं जीएसटी परिषद की बैठक में कई आवश्यक वस्तुओं, ऑटोमोबाइल, कृषि इनपुट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर जीएसटी दरों में कटौती की गई है। अब केवल दो स्लैब- 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत- को अपनाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत 12 और 28 प्रतिशत की दरें समाप्त कर दी गई हैं।

ये वस्तुएं होंगी सस्ती

नई दरों के अनुसार हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथपेस्ट, टॉयलेट सोप, टूथब्रश और शेविंग क्रीम जैसे दैनिक उपयोग की वस्तुएं अब 18% की जगह केवल 5% के टैक्स स्लैब में आएंगी। इसके अलावा ट्रैक्टर के टायर और पुर्जों पर भी टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया है। ट्रैक्टरों पर टैक्स की दर 12% से घटाकर 5% कर दी गई है। इससे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

GST Meeting: त्योहारों पर सरकार का जनता को बड़ा तोहफा, 5% और 18%… अब होंगे सिर्फ दो टैक्स स्लैब

बीमा पर टैक्स पूरी तरह समाप्त

व्यक्तिगत स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर लगने वाला जीएसटी अब पूरी तरह से हटा दिया गया है। इससे बीमा सेक्टर को मजबूती मिलेगी और आम नागरिकों के लिए बीमा योजनाएं अधिक सुलभ हो सकेंगी।

GST में बड़ा बदलाव: अब कितना देना होना टैक्स, जानें किन चीजों पर पड़ेगा असर और कौन से होंगे सस्ते

राजनीतिक संदेश भी साफ

सीतारमण ने कांग्रेस पार्टी को सीधे तौर पर आड़े हाथों लिया और कहा कि वह तय करे कि वह आम जनता के हित में लिए जा रहे फैसलों का समर्थन करना चाहती है या केवल विरोध करना। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और समय आने पर जवाब देगी।

Location :