Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानिए निवेशकों में क्यों मची होड़?

सोने और चांदी की कीमतों ने नया इतिहास रच दिया है। MCX पर सोना ₹1,36,780 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹2,12,888 प्रति किलो पर पहुंच गई है। वैश्विक अनिश्चितता और सुरक्षित निवेश की मांग से तेजी बनी हुई है।

Updated : 23 December 2025, 8:58 AM IST
google-preferred

New Delhi: देश में सोने और चांदी की कीमतों ने नया इतिहास रच दिया है। लगातार जारी तेजी के चलते दोनों कीमती धातुएं अपने ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गई हैं। सर्राफा बाजार से लेकर वायदा बाजार तक सोना-चांदी की चमक देखते ही बन रही है। मौजूदा समय में सोने की कीमत 1,36,780.00 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुकी है, जबकि चांदी 2,12,888.00 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही है। यह अब तक का सबसे ऊंचा स्तर माना जा रहा है।

सोना-चांदी ऑल टाइम हाई पर

सोने में बेहिसाब बढ़ोतरी का दौर कई हफ्तों से जारी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूती, डॉलर में उतार-चढ़ाव, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और निवेशकों का सुरक्षित निवेश की ओर झुकाव इस तेजी की बड़ी वजह मानी जा रही है। खासतौर पर 24 कैरेट सोना अब आम लोगों की पहुंच से दूर होता नजर आ रहा है। MCX पर भी सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है, जिससे घरेलू बाजार में भाव और ज्यादा मजबूत हो गए हैं।

Gold Price Today: सोने-चांदी के बाजार में आज अचानक क्यों मची हलचल? निवेशकों के लिए है खास अपडेट

वहीं चांदी भी सोने के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही है। चांदी की कीमत 2,12,888.00 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है। औद्योगिक मांग बढ़ने के साथ-साथ निवेशकों की दिलचस्पी ने चांदी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। इलेक्ट्रॉनिक्स, सोलर पैनल और अन्य औद्योगिक क्षेत्रों में चांदी की मांग लगातार बढ़ रही है, जिसका सीधा असर कीमतों पर पड़ा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News Hindi (@dynamitenews)

बाजार दे रहा है अहम संकेत

सर्राफा बाजार से जुड़े कारोबारियों का कहना है कि मौजूदा हालात में कीमतों में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। हालांकि लंबी अवधि के निवेशकों के लिए सोना और चांदी अभी भी सुरक्षित विकल्प बने हुए हैं। निवेशक अनिश्चित वैश्विक हालात में अपने पैसे को सुरक्षित रखने के लिए कीमती धातुओं की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे मांग और बढ़ रही है।

दूसरी ओर, आम ग्राहकों के लिए यह तेजी चिंता का कारण बन गई है। शादी-विवाह और त्योहारों के मौसम में सोने-चांदी की खरीदारी महंगी हो गई है। ज्वेलरी खरीदने वाले ग्राहक अब हल्के वजन के आभूषणों की ओर रुख कर रहे हैं या खरीदारी को टालने का फैसला ले रहे हैं। सर्राफा दुकानों पर भी पहले की तुलना में ग्राहकों की संख्या में कुछ कमी देखी जा रही है।

Gold Price Today: खरीदारी का मौका? गिरावट के साथ सोना-चांदी फिर चर्चा में; जानिए आज के ताजा भाव

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर वैश्विक बाजार में अनिश्चितता बनी रहती है और डॉलर में कमजोरी आती है, तो सोने-चांदी की कीमतों में आगे भी मजबूती बनी रह सकती है। हालांकि किसी भी निवेश से पहले बाजार की स्थिति को समझना जरूरी है। छोटे निवेशकों को सलाह दी जा रही है कि वे जल्दबाजी में फैसला न लें और सोच-समझकर निवेश करें।

कुल मिलाकर, सोना और चांदी दोनों ही इस समय रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। जहां एक ओर यह निवेशकों के लिए मुनाफे का मौका है, वहीं दूसरी ओर आम लोगों की जेब पर इसका सीधा असर पड़ रहा है। आने वाले दिनों में बाजार की चाल पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 December 2025, 8:58 AM IST