हरियाणा ASI सुसाइड केस में नया मोड़: IPS पूरन कुमार और उनकी पत्नी IAS अमनीत समेत 4 पर FIR, जानें क्यों

हरियाणा में आत्महत्या करने वाले ASI संदीप लाठर के परिवार ने पोस्टमॉर्टम से इनकार कर दिया है। उन्होंने IPS वाई. पूरन कुमार, उनकी IAS पत्नी अमनीत, AAP विधायक अमित मान और गनमैन सुशील पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों के दबाव के बाद पुलिस ने चारों के खिलाफ FIR दर्ज की।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 15 October 2025, 9:04 PM IST
google-preferred

Haryana: हरियाणा के रोहतक में आत्महत्या करने वाले ASI संदीप लाठर के मामले ने बड़ा तूल पकड़ लिया है। परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया है और आरोप लगाया है कि संदीप को भ्रष्टाचार का खुलासा करने की सजा दी गई। इस बीच परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने IPS वाई. पूरन कुमार, उनकी पत्नी IAS अमनीत कुमार, AAP विधायक अमित मान और IPS वाई. पूरन कुमार के गनमैन सुशील के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

घटना के बाद से ही रोहतक पुलिस प्रशासन और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी परिजनों को समझाने में जुटे हुए हैं। ASP शशि शेखर, SDM आशीष कुमार और सीएम के OSD विरेंद्र सिंह ने बुधवार रात परिजनों से लंबी बैठक की, लेकिन परिजन पोस्टमॉर्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए। उन्होंने शव को गांव लाढ़ौत स्थित मामा के घर रख दिया है और न्याय की मांग को लेकर डटे हुए हैं।

हरियाणा पुलिस में मातम, सीनियर IPS पूरन कुमार का हुआ अंतिम संस्कार, बेटियों ने दी मुखाग्नि

कब किया था ASI ने सुसाइड?

मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे ASI संदीप लाठर ने धामड़ रोड स्थित अपने मामा के खेत में बने कोठड़े की छत पर सरकारी रिवॉल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। घटना से पहले उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया और चार पेज का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने सीनियर IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।

ASI संदीप लाठर ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?

सुसाइड नोट में संदीप ने लिखा कि उन्होंने विभाग के भीतर भ्रष्टाचार की जानकारी दी थी, लेकिन इसके बाद उन्हें मानसिक और पेशेवर रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। उन्होंने कहा कि “मैंने गलत के खिलाफ आवाज उठाई, इसलिए मुझे फंसाया गया और अब जीने की उम्मीद नहीं बची।”

राजनीतिक हलचल और नेताओं के दौरे

घटना के बाद से पूरे हरियाणा में राजनीतिक हलचल मच गई है। बुधवार सुबह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार और महिपाल ढांडा रोहतक के लाढ़ौत गांव पहुंचे और परिवार से मुलाकात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ निष्पक्ष जांच होगी और परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।

Haryana IPS Suicide Case: ASI संदीप की आत्महत्या से पुलिस कटघरे में, परिजनों ने रखी शर्त; पोस्टमॉर्टम पर नया अपडेट

वहीं, विपक्षी दलों ने भी सरकार पर सवाल उठाए हैं। इनेलो की विधायक सुनैना चौटाला ने बुधवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात कर कहा कि यह घटना पुलिस विभाग के भीतर व्याप्त भ्रष्टाचार का उदाहरण है। शाम को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और इनेलो प्रमुख अभय सिंह चौटाला भी परिवार से मिलने पहुंचे और न्याय की मांग की।

परिजनों की मांग?

संदीप लाठर के परिवार का कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री आरोपी अधिकारियों की गिरफ्तारी का आदेश नहीं देते, तब तक वे पोस्टमॉर्टम नहीं कराएंगे। परिवार का यह भी आरोप है कि जांच को दबाने की कोशिश की जा रही है। दूसरी ओर प्रशासन की टीमें लगातार समझाने में जुटी हैं, जिससे शव का जल्द से जल्द पोस्टमॉर्टम हो सके और जांच प्रक्रिया आगे बढ़ सके।

एफआईआर दर्ज करने के बाद अब मामला स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) को सौंपे जाने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक संदीप लाठर के मोबाइल और सुसाइड नोट की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। वहीं IPS वाई. पूरन कुमार और उनके परिजनों की भूमिका को लेकर भी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

 

Location : 
  • Haryana

Published : 
  • 15 October 2025, 9:04 PM IST