Fatehpur में यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन का प्रदर्शन, BSA को सौंपा मांगपत्र

जिले में बुधवार को यू०पी० एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन (UPEMOA) ने अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन प्रांतीय आह्वान पर आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 50 कर्मचारी और पदाधिकारी शामिल हुए।

फतेहपुर: जिले में बुधवार को यू०पी० एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल ऑफिसर्स एसोसिएशन (UPEMOA) ने अपनी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर बेसिक शिक्षा कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन प्रांतीय आह्वान पर आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 50 कर्मचारी और पदाधिकारी शामिल हुए।

धरना दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ, जिसकी अध्यक्षता जनपदीय अध्यक्ष अनिल सिंह ने की और संचालन जनपदीय संरक्षक सुशील कुमार शुक्ला ने किया। इस दौरान कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए अपनी लंबित मांगों के समाधान की मांग की।

अध्यक्ष अनिल सिंह और सचिव दीपक कुमार ने कर्मचारियों की प्रमुख मांगों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित वेतन विसंगतियों, पदोन्नति, स्थानांतरण नीति में पारदर्शिता, और सेवा शर्तों में सुधार जैसी मांगों को लेकर सरकार और विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।

Fatehpur News: फतेहपुर में अवैध शराब के कारोबार पर लगेगी लगाम, SP ने दिए कड़े निर्देश

धरना समाप्त होने के बाद संगठन के पदाधिकारियों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भारती त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। बीएसए ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन को उच्चाधिकारियों को तत्काल अग्रेषित किया जाएगा और आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

प्रदर्शन में अविनाश कुमार, संजय गुप्ता, सुरजीत कुमार, अरविन्द कुमार साहू, मानस रावत, शैलेन्द्र गुप्ता, शाइस्ता नसरीन, सरिता, राजेश कुमार (स्टेनो), श्यामबिहारी साहू (स्टेनो), विनीत रस्तोगी, विनय चौधरी, विकास श्रीवास्तव समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।

UP News: फतेहपुर में खंड विकास अधिकारी को ग्राम रोजगार सेवकों ने सौंपा ज्ञापन, दीपावली से पहले आंदोलन की चेतावनी

कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया, तो वे जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक आंदोलन को तेज करेंगे।

 

Location : 
  • Fatehpur

Published : 
  • 16 October 2025, 1:19 AM IST