Gorakhpur: गोला बाजार में बैंक के अंदर बुजुर्ग से दिनदहाड़े 25 हजार छीने, बैंक प्रबंधन पर उठे सवाल

गोला उपनगर स्थित एसबीआई बैंक के अंदर बुधवार दोपहर को रोबरी का एक शर्मनाक मामला सामने आया, जिसमें पेंशन निकालने आए एक बुजुर्ग से मनमाने ढंग से पच्चीस हजार रुपए छीन लिए गए। पीड़ित परिवार ने बैंक परिसर की ही भीड़-भाड़ और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

Gorakhpur: गोला उपनगर स्थित एसबीआई बैंक के अंदर बुधवार दोपहर को रोबरी का एक शर्मनाक मामला सामने आया, जिसमें पेंशन निकालने आए एक बुजुर्ग से मनमाने ढंग से पच्चीस हजार रुपए छीन लिए गए। पीड़ित परिवार ने बैंक परिसर की ही भीड़-भाड़ और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

घटना की जानकारी अनुसार ग़ोला थाना के परसा (अगलहवा) निवासी सुरजपाल पुत्र प्रभुनाथ पाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वे अपने बड़े पापा रमेश पाल और बाबा कनही पाल के साथ बैंक आए थे। बाबा कनही पाल की पेंशन के रूप में एक लाख चार हजार रुपये निकाले गए थे।

बैंक के अंदर हुई वारदात

बैंक के अंदर ही पैसे गिनते समय दो अज्ञात अभियुक्त बैंक में दाखिल हुए और घातक कुशलता से पच्चीस हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। घटनास्थल पर मौजूद कुछ ग्राहकों ने भी शोर मचाया, पर आरोपी तड़क-भड़क में बाहर निकलकर बाइक/पैदल — अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई — सन्नाटा बनाकर भाग निकले।

गोला थाना प्रभारी राहुल शुक्ला ने मीडिया को बताया कि प्रारम्भिक पड़ताल में यह एक टप्पेबाज़ी की घटना प्रतीत हो रही है। बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे चालू हैं और फुटेज को सुरक्षित कर लिया गया है।

मुजफ्फरनगर में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल

पुलिस टीम फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है तथा फुटेज में दिखने वाले संदिग्धों की पहचान और उनके भागने के मार्ग का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवीों की भी जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि जब भीड़ की रिपोर्ट मिली तो बैंक के गार्ड और सुरक्षा प्रबंधकों से भी पूछताछ की जाएगी।

पीड़ित परिवार ने बैंक प्रबंधन  पर लगाए आरोप

पीड़ित परिवार ने बैंक प्रबंधन पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और कहा कि बुजुर्गों को पेंशन निकालने के दौरान सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम किए जाने चाहिए थे। स्थानीय ग्रामीणों ने भी बैंक परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों और रिकॉर्डर के माध्यम से ग्राहकों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग उठाई है।

वहीँ, बैंक के स्थानीय प्रबंधक ने प्रारम्भिक तौर पर कहा कि वह घटना की जानकारी मिलते ही प्रबंधन ने संबंधित फुटेज और घटना विवरण पुलिस को सौंप दिया है और बैंक सहयोग कर रहा है। उन्होंने भविष्य में ग्राहकों की सुरक्षा और संवेदनशील समय — जैसे पेंशन निकासी — के दौरान अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती पर विचार करने का आश्वासन दिया।

गोरखपुर: मिट्टी की खुशबू पर प्लास्टिक का साया… खत्म होती जा रही कुम्हारों की चाककला, जानें पूरी खबर

पुलिस ने आसपास के इलाकों में संदिग्धों की तलाशी तेज कर दी है। परिवार ने अपील की है कि जो भी बैंक परिसर में मौजूद हों और जिनके पास घटना के दौरान मोबाइल फोन या अन्य माध्यम से वीडियो/फोटो हों, वे थाने में जमा कराएं ताकि अभियुक्तों की पहचान और गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके। जांच जारी है।

 

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 15 October 2025, 11:49 PM IST