UP Bureaucracy: यूपी में कई IAS बने नोडल अफसर; हर जिले में जाकर करेंगे ये बड़ा काम

उत्तर प्रदेश में कई आईएएस को नोडल अफसर बनाया गया है, जो जिलों का दौरा करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Post Published By: Subhash Raturi
Updated : 22 May 2025, 11:46 AM IST
google-preferred

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के कई आईएएस अधिकारियों को फिर एक बार जिलों का नोडल अफसर बनाया है। नोडल अफसर के रूप में ये आईएएस फील्ड में उतरकर जिलों का दौरा करेंगे और वहां चल रही विकास की योजनाओं का निरीक्षण करेंगे और मुख्य सचिव को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार आगे का एक्शन प्लान तैयार करेगी।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक ये निरीक्षण कार्य 24 और 25 मई को प्रदेश भर के सभी जिलों में किया जायेगा। इस दौरान सभी अफसर जनपद में चल रही 50 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन भी करेंगे।
इसके साथ ही गोसेवा स्थल और जल योजनाओं का भी निरीक्षण किया जाएगा।

सभी जनपदों में विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद सभी नोडल अधिकारी 26 मई को अपनी-अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव को सौपेंगे। इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार और शासन जिलों में चल रही तमाम परियोजनाओं की हकीकत जान सकेगी और उसके अनुसार आगे का एक्शन प्लान तैयार होगा।

जनपद और नोडल अफसर

सीनियर आईएएस ऋतु महेश्वरी राजधानी लखनऊ, डॉ रूपेश कुमार प्रयागराज, भवानी सिंह फतेहपुर, रविंद्र कुमार प्रतापगढ़ का निरीक्षण करेंगे।

राम केवल कौशांबी, विजय किरन आनंद वाराणसी , अंकित कुमार अग्रवाल जौनपुर, गौरव वर्मा चंदौली, दिव्य प्रकाश गिरी गाजीपुर, प्रकाश बिंदु मिर्जापुर, जयशंकर दुबे सोनभद्र और कृष्ण कुमार गुप्ता भदोही का निरीक्षण करेंगे।

इसके अतिरिक्त भूपेंद्र चौधरी आजमगढ़, शीलधर यादव बलिया, ओम प्रकाश शर्मा मऊ, इंद्र विक्रम सिंह गोरखपुर, शिशिर देवरिया, अरविंद कुमार चौरसिया कुशीनगर, मनोज कुमार द्वितीय महाराजगंज, सुधा वर्मा बस्ती, संजीव सिंह संत कबीर नगर, अभिषेक सिंह सिद्धार्थ नगर और मासूम अली सरवर गोंडा जाकर योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

साथ ही कृतिका शर्मा बलरामपुर, गरिमा यादव श्रावस्ती, प्रेरणा शर्मा बहराइच, आदर्श सिंह अयोध्या, नेहा जैन अंबेडकर नगर, संदीप कौर बाराबंकी, सी इंदुमती सुल्तानपुर, वंदना वर्मा अमेठी, बी चंद्रकला रायबरेली, चैत्रा वी हरदोई, सेल्वा कुमारी के उन्नाव, किंजल सिंह सीतापुर, माला श्रीवास्तव लखीमपुर, मुथुकुमार स्वामी कानपुर, कृतिका कानपुर देहात, कुणाल फर्रुखाबाद का निरीक्षण करेंगे।

इसके अलावा अमित कुमार सिंह इटावा, रणविजय यादव औरैया, अर्चना वर्मा कन्नौज, प्रमोद कुमार उपाध्याय बांदा, राहुल सिंह महोबा, राजेंद्र सिंह द्वितीय हमीरपुर, धीरेंद्र सिंह सचान चित्रकूट, शेषनाथ अमरोहा, अवनीश कृष्णा मेरठ, हीरालाल यादव गाजियाबाद, मानवेंद्र सिंह हापुड़, साहब सिंह नोएडा, देवेंद्र कुमार पांडे बुलंदशहर, अवधेश कुमार तिवारी बागपत, राजेश प्रकाश सहारनपुर, दुर्गेश कुमार त्यागी मुजफ्फरनगर, राजेश कुमार त्यागी शामली, मारकंडे शाही झांसी का निरीक्षण करेंगे।

राजकुमार प्रथम जालौन, सुनील कुमार ललितपुर, बृजेश नारायण सिंह आगरा, कुमार प्रशांत मथुरा, अरुण प्रकाश फिरोजाबाद, टीके शिबू मैनपुरी, रमाकांत अलीगढ़, शेष मणि त्रिपाठी हाथरस, देवेंद्र कुमार कुशवाहा एटा, रघुवीर कासगंज, राजेश कुमार द्वितीय बरेली, महेंद्र बहादुर सिंह बदायूं, भानु प्रताप त्रिपाठी पीलीभीत, रजनीश चंद्र शाहजहांपुर, वैभव श्रीवास्तव मुरादाबाद, चंद्रभूषण संभल, चंद्र विजय सिंह रामपुर और डॉ उज्जवल कुमार बिजनौर का निरीक्षण करेंगे।

Location : 
  • Lucknow

Published : 
  • 22 May 2025, 11:46 AM IST