Rahul Gandhi की बहादुरगंज में चुनावी सभा, विपक्ष पर किया बड़ा हमला

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रविवार को बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र स्थित रसल हाई स्कूल मैदान में कांग्रेस उम्मीदवार मुसब्बीर आलम के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 November 2025, 6:06 PM IST
google-preferred

Kishanganj: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रविवार को बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र स्थित रसल हाई स्कूल मैदान में कांग्रेस उम्मीदवार मुसब्बीर आलम के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक और स्थानीय लोग मौजूद रहे।

वोट चोरी का आरोप

राहुल गांधी ने अपने संबोधन में एक बार फिर वोट चोरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और स्थानीय नेता ज्ञानेश ने मिलकर 25 लाख वोट चोरी किए। राहुल गांधी ने इस घटना को लोकतंत्र के लिए खतरे के रूप में पेश करते हुए कहा कि जनता को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

Bihar Polls: बिहार चुनाव के बीच पटना एयरपोर्ट पर रवि किशन के साथ दिखे तेज प्रताप, क्या किसी नए समीकरण की शुरुआत?

नफरत के खिलाफ मोहब्बत का संदेश

राहुल गांधी ने कहा कि उनकी राजनीति का मकसद समाज में नफरत फैलाना नहीं, बल्कि प्रेम और सद्भाव का संदेश देना है। उन्होंने कहा, “हम नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलना चाहते हैं।” इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि समाज में भाईचारा और मेलजोल बनाए रखना ही उनकी प्राथमिकता है।

मोदी और शाह पर तीखा हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि “मोदी के खून और सोच में नफरत है, वे समाज में विभाजन और नफरत फैलाना चाहते हैं।” उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री और अमित शाह उनसे डरते हैं और यही वजह है कि वे उनके खिलाफ लगातार प्रयास कर रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी

सभा में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद थे। इनमें कांग्रेस सांसद डॉ. जावेद आजाद, प्रो. मुसब्बीर आलम, कमरूल हुदा, मास्टर मुजाहिद आलम, इमाम अली उर्फ चिंटू सहित अन्य स्थानीय नेता शामिल थे। उन्होंने भी जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

Bihar Elections 2025: दूसरे चरण में 122 सीटों पर मुकाबला तगड़ा, जानें किसका पलड़ा रहेगा भारी?

राहुल गांधी की यह जनसभा कांग्रेस के लिए बहादुरगंज में चुनावी अभियान को सक्रिय करने का एक प्रयास माना जा रहा है। उन्होंने जनता को जोड़ने और अपने राजनीतिक संदेश को फैलाने के लिए प्रेम और सद्भाव का जोर दिया।

Location : 
  • Kishanganj

Published : 
  • 9 November 2025, 6:06 PM IST