दरभंगा के मंच से विवाद शुरू: मां पर टिप्पणी से आहत हुए पीएम, बोले- बिहार की जनता नहीं करेगी माफ

बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किए जाने पर सियासी भूचाल आ गया है। पीएम मोदी ने इस पर सार्वजनिक तौर पर गहरी भावनात्मक प्रतिक्रिया दी।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 2 September 2025, 3:48 PM IST
google-preferred

Patna: बिहार के दरभंगा में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे, अब राजनीतिक तूफान में बदल गई है। कार्यक्रम के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे नाराज़ पीएम मोदी ने मंगलवार को गहरा दुख जताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरी मां को अपशब्द कहे जाने से मुझे गहरा दुख पहुंचा है। राजद-कांग्रेस को मैं माफ कर सकता हूं, लेकिन मेरी मां का अपमान करने के लिए बिहार की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। पीएम मोदी की बातों को सुनते हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल मंच पर ही भावुक हो गए और आंखों से आंसू पोंछते नजर आए।

"मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से भावनात्मक अंदाज में कहा कि उनकी मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, फिर भी उन्हें अपशब्द कहे गए। यह सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं, बल्कि बिहार की हर मां और बेटी का अपमान है। माताओं के लिए अपशब्द बोलने वालों की मानसिकता यही दिखाती है कि वे महिलाओं को कमजोर समझते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यह वही मानसिकता है जिससे महिला सशक्तीकरण को रोका जाता है और महिलाओं को सिर्फ राजनीतिक निशाना समझा जाता है।

मां पर टिप्पणी से आहत हुए पीएम

"महिलाओं से बदला लेना चाहती है राजद"

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आरजेडी और कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह मानसिकता पुरानी है और राजद ने पहले भी महिलाओं के खिलाफ यही रवैया अपनाया है। उन्होंने कहा कि राजद महिलाओं से बदला लेना चाहती है, क्योंकि बिहार में जब उनकी सरकार गिरी, उसमें महिलाओं की जागरूकता बड़ी वजह थी। मोदी ने यह भी कहा कि बिहार की जनता बहुत जागरूक है और वह ऐसे व्यवहार को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

“किसने गाली दी, सबूत दिखाएं”

प्रधानमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए आरजेडी के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह बयान सिर्फ भावनात्मक राजनीति है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को अपनी गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया है, लेकिन यह नहीं बताया कि गाली किसने दी? ना कोई नेता, ना कोई प्रतिनिधि उस मंच पर था जिसने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया हो। शक्ति सिंह यादव ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जनता का ध्यान वोटर अधिकार यात्रा की सफलता से हटाने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।

राहुल गांधी ने युवक को गिफ्ट की नई बाइक: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान हो गई थी गायब, ऐसे मिला इंसाफ

"बिहार की भूमि मां के सम्मान के लिए जानी जाती है"

इस बयान पर बीजेपी की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक आहत बेटे के रूप में जो बात कही है, वह सिर्फ उनकी नहीं, पूरे बिहार की आवाज़ है। इस राज्य की संस्कृति मातृ-पूजन और छठ महापर्व से जुड़ी है। यहां मां को गाली देने वालों को जनता कभी माफ नहीं करेगी। बीजेपी नेताओं ने यह भी कहा कि यह सिर्फ राजनीतिक हमला नहीं, बल्कि संस्कृति और सभ्यता पर चोट है।

Location :