Bihar Vidhan Sabha: राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज पेश करेंगे नई सरकार का एजेंडा और इन मुद्दों पर होगी चर्चा

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान नई सरकार के एजेंडे, नीतियां और विकास योजनाओं की रूपरेखा सदन में प्रस्तुत करेंगे। साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट भी पेश होने की संभावना है।

Updated : 3 December 2025, 10:24 AM IST
google-preferred

Patna: बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज अपने तीसरे दिन में प्रवेश कर गया है। आज राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सेंट्रल हॉल में अभिभाषण देंगे और नई एनडीए सरकार के एजेंडे, नीतियां और विकास योजनाओं की रूपरेखा सदन के सामने प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 का दूसरा अनुपूरक बजट भी सदन में पेश किया जा सकता है।

18वीं विधानसभा के इस शीतकालीन सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसमें नई सरकार के प्राथमिक कार्यों और विकास योजनाओं का खाका सामने आएगा। राज्यपाल दोनों सदनों- विधानसभा और विधान परिषद को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। सदस्यों को सेंट्रल हॉल में एकत्र होना है, जहां वे सरकार की नीतियों और आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

कांग्रेस के ट्वीट पर छिड़ा विवाद: बीड़ी और बिहार की तुलना करना पड़ा भारी, भाजपा ने बताया बिहारियों का अपमान

आज सदन में क्या-क्या होगा

सत्र की शुरुआत बिहार विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार के संबोधन से होगी। इसके बाद राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान अपना अभिभाषण देंगे। अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही में अध्यासी सदस्यों के मनोनयन और समितियों के गठन का कार्य होगा। इसके अलावा राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों को प्रभारी मंत्री सदन पटल पर रखेंगे। विभिन्न विभागों की नियमावली की प्रतियां भी सदन के पटल पर रखी जाएंगी।

Bihar Vidhan Sabha

बिहार विधानसभा

आज सदन में अनुपूरक बजट पेश होने की संभावना है। वित्तीय वर्ष 2025-26 का द्वितीय अनुपूरक बजट सरकार की प्राथमिकताओं और विकास योजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए संसदीय अनुमोदन के लिए पेश किया जाएगा। इससे राज्य के विभिन्न विभागों को वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराए जाने की दिशा तय होगी।

अनंत सिंह और अमरेंद्र पांडेय ने नहीं लिया शपथ

सत्र के पहले दिन भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ प्रेम कुमार विधानसभा अध्यक्ष के पद पर बैठे। इसके अलावा, पहले दिन अनुपस्थित चार विधायकों ने भी शपथ ली। लेकिन बाहुबली नेता अनंत सिंह और अमरेंद्र पांडेय शपथ लेने के लिए उपस्थित नहीं हो सके। जेल में बंद अनंत सिंह और अपने भतीजे का इलाज करवा रहे अमरेंद्र पांडेय की अनुपस्थिति के कारण यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई।

विधानसभा अध्यक्ष का पद अब भाजपा के पास है, जबकि उपाध्यक्ष का पद जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पास चला गया है। जदयू के वरिष्ठ नेता और प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। चूंकि इस पद के लिए कोई और उम्मीदवार नहीं है, इसलिए उनका निर्विरोध उपाध्यक्ष चुना जाना तय है। इससे विधान सभा में उपाध्यक्ष का चुनाव सहज और निर्विघ्न रूप से पूरा होगा।

सच कड़वा है..दिल्ली में लड़कों को शादी के पड़े लाले, चौंकाने वाली वजह आई सामने

सत्र की महत्वता

राज्यपाल का अभिभाषण और अनुपूरक बजट पेश करना बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र को विशेष महत्व देता है। यह अभिभाषण सरकार के प्राथमिक एजेंडे, नीति निर्धारण और आगामी विकास योजनाओं की रूपरेखा सदस्यों और जनता के सामने रखेगा। अनुपूरक बजट से राज्य सरकार को वित्तीय संसाधनों का प्रबंधन करने में मदद मिलेगी और विभिन्न विभागों के कार्यों को तेजी से लागू किया जा सकेगा।

Location : 
  • Patana

Published : 
  • 3 December 2025, 10:24 AM IST