

बिहार के चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड को लेकर अब बड़ा खुलासा सामने आया, पुलिस ने तीन शूटरों को बंगाल से गिरफ्तार किया है, जिन्होने हत्या के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा कर दिया हैं।
चंदन मिश्रा हत्याकांड
Patna: बिहार के चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड को लेकर अब बड़ा खुलासा सामने आया है, पुलिस ने अबतक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होने हत्या के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा कर दिया हैं।
पटना पुलिस की ओर से मामले में कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ ‘बादशाह’ समेत 5 को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बक्सर के गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड को लेकर पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जिसकी जानकारी और हत्या की साजिश को लेकर रविवार को पुलिस की तरफ से मामले की जानकारी दी गई। घटना के बाद से ही पटना पुलिस एक्शन मोड में थी, सीसीटीवी फुटेज, गुप्त सूचनाओं और कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही थी।
जांच में सामने आया है कि इस घटना का संबंध बंगाल से है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बंगाल के पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह ने जेल से ही इस हत्या की साजिश रची और अपने एक खास गुर्गे यानी मुख्य शूटर तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को इसकी सुपारी दी थी।
बंगाल में हत्या की साजिश और सुपारी
शेरू सिंह गिरोह पर ही चंदन मिश्रा की हत्या का आरोप है। काफी तलाशी के बाद बिहार और बंगाल एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मुख्य आरोपित तौसीफ सहित पांच लोगों को शनिवार देर रात कोलकाता के आनंदपुर इलाके में एक गेस्ट हाउस से दबोचा।
बताया जा रहा है कि शेरू सिंह और शूटर तौसीफ के बीच दोस्ती पटना की बेऊर जेल में हुई थी। शेरू अभी पुरुलिया जेल में बंद है। चंदन मिश्रा की हत्या के सिलसिले में बिहार एसटीएफ ने शुक्रवार को जेल में शेरू सिंह से भी पूछताछ की थी।
पेरोल पर आया था बाहर
चंदन मिश्रा 3 जुलाई को पेरोल पर बाहर आया था और 18 जुलाई तक उसे दोबारा जेल लौटना था। लेकिन, 17 जुलाई को अस्पताल में दिनदहाड़े उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस आरा, बक्सर, गया और झारखंड के कई हिस्सों में लगातार छापेमारी कर चार आरोपियों को हिरासत में लिया था।
सभी पांच आरोपी शेरू सिंह की गैंग से
चंदन मिश्रा मर्डर केस में गिरफ्तार किए गए सभी पांच आरोपी शेरू सिंह की गैंग से जुड़े हैं। पुलिस सभी के फोन कॉल और व्हाट्सएप चैट की जांच कर रही है। बता दें कि कोलकाता के न्यूटाउन स्थित जिस आवासीय परिसर में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है