बिहार में फिर खौफनाक वारदात, पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या, सभी को जिंदा जलाया

बिहार में अपराधों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार सुबह दो घटनाओं में तीन लोगों की हत्या के बाद दोपहर को एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाकर मार डाला गया।

Updated : 7 July 2025, 6:24 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार से पिछले कुछ दिनों से सनसनीखेज वारदात की घटनाएं सामने आ रही है। पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि सोमवार को बिहार से दिल दहलाने वाले वारदात की खबरें सामने आईं। सोमवार सुबह दो घटनाओं में तीन लोगों की हत्या के बाद दोपहर को एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाकर मार डाला गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूर्णिया जनपद में एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गई। सभी लोगों को पहले जमकर पीटा गया और उसके बाद सभी को जला दिया गया है। अंधविश्वास के चलते इस सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया गया।

जानकारी के मुताबिक डायन बताने के आरोप में इन सभी लोगों की हत्या की गई। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैली गई है।

क्या है पूरा मामला

पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रजीगंज पंचायत के टेटगामा वार्ड-10 में घटना हुई है। गांव के एक ही परिवार के पांच सदस्यों को डायन होने के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला गया और जिंदा जला दिया गया। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा है और पुलिस महकमा अलर्ट पर है।

पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया

जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोगों को सीता देवी (48 वर्ष) पर डायन होने का शक था। रविवार की रात गांव के मुखिया (मर्रार) नकुल उरांव के नेतृत्व में करीब 200 ग्रामीणों की पंचायत बुलाई गई, जिसमें सीता देवी, उनके पति बाबूलाल उरांव (50), सास काटो देवी (65), बेटा मंजीत उरांव (25) और बहू रानी देवी (23) को डायन बताकर तालिबानी फरमान जारी किया गया। इसके बाद सभी को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया, फिर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जला दिया गया। मृतक के बेटे सोनू कुमार के सामने ही घटना को अंजाम दिया गया। किसी तरह सोनू अपनी जान बचाकर वहां से भाग निकला और पुलिस को सूचना दी।

आरोपियों को कड़ी सजा

घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाने के साथ-साथ आसपास के तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी, एएसपी समेत अन्य वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। मुफस्सिल थानेदार उत्तम कुमार ने बताया कि अब तक दो शव बरामद हुए हैं, बाकी तीन की तलाश की जा रही है। घटना में शामिल उसी गांव के मर्रार नकुल उरांव और ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है, ताकि बाकी शवों को भी बरामद किया जा सके और आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।

Location : 
  • Bihar

Published : 
  • 7 July 2025, 6:24 PM IST

Advertisement
Advertisement