

बिहार सरकार ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई IPS अधिकारियों का तबादला किया है। कटिहार के एसपी वैभव शर्मा को हटा दिया गया है।
प्रतीकात्मक छवि
Patna: बिहार सरकार ने राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई IPS अधिकारियों का तबादला किया है।
शुक्रवार को गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार संजय कुमार सारण को ग्रामीण एसपी और शिखर चौधरी को कटिहार के एसपी बनाए गए हैं। मो. मोहिबुल्लाह अंसारी को पटना नगर का एसडीपीओ-1,अतुलेश झा को रोहतास के डिहरी का एसडीपीओ -1 और शिवम धाकड़ को दानापुर,पटना का एसडीपीओ-1 बनाया गया है।
Bihar Crime: बिहार में क्यों नहीं थम रहे अपराध? लूट के बाद हुई फायरिंग, मचा हड़कंप
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मिथिलेश कुमार को पुलिस मुख्यालय में पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है। जबकि शैशव यादव डुमरांव स्थित सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के प्राचार्य, वैभव शर्मा को सीआईडी में एसपी, नवजोत सिम्मी को बी- सैप 19,बेगूसराय के समादेष्टा, मनोज कुमार को बी-सैप 8,बेगूसराय में समादेष्टा, महेंद्र कुमार बसंत्री को गृह रक्षा वाहिनी, पटना के समादेष्टा बनाया गया है।
सूची
वहीं, बीसैप-आठ, बेगूसराय की समादेष्टा नवजोत सिमी को बीसैप-19 बेगूसराय, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एसपी मनोज कुमार को बीसैप-आठ बेगूसराय और सैन्य पुलिस प्रशिक्षण केंद्र डुमरांव के समादेष्टा महेंद्र कुमार बसंत्री को गृह रक्षा वाहिनी, पटना का समादेष्टा बनाया गया है।
Bihar Crime: पटना में पति-पत्नी और बेटी पर चली गोली, मां-बेटी की मौत से हड़कंप
हाल में बिहार में पटना में व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले ने राज्य की कानून की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये थे, जिसके बाद ही पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया हैं।