

बिहार के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों को रोज नए एलान चुनावी तापमान को बढ़ाते जा रहे हैं। कांग्रेस, बीजेपीस आरजेडी और प्रशांत किशोर की पार्टी ने चुनावों को और भी रामांचित बना दिया हैं।
बिहार चुनाव
Bihar: बिहार के चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों को रोज नए एलान चुनावी तापमान को बढ़ाते जा रहे हैं। कांग्रेस, बीजेपीस आरजेडी और प्रशांत किशोर की पार्टी ने चुनावों को और भी रामांचित बना दिया हैं।
बिहार चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने प्रचार का नया अंदाज अपनाया है। परंपरागत पोस्टर-पंपलेट की जगह अब वादों की जंग ATM कार्ड बनाम चेकबुक के बीच सिमट गई है। जनसुराज और कांग्रेस दोनों बड़े-बड़े लाभ के दावे कर रहे हैं, जबकि भाजपा इसे चुनावी शिगूफा बता रही है।
प्रशांत किशोर की नई पार्टी जनसुराज ने पहली बार चुनावी अखाड़े में उतरते ही “PLC- परिवार लाभ कार्ड” लॉन्च किया है। पार्टी का दावा है कि इस कार्ड के जरिए परिवारों को पांच बड़ी योजनाओं से 20 हजार रुपये मासिक का फायदा होगा। इसमें रोजगार गारंटी, पेंशन, सस्ती दर पर कर्ज, बच्चों की शिक्षा और खेती-मजदूर व्यवस्था जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
दूसरी ओर, कांग्रेस ने चेकबुक जैसा कूपन बांटना शुरू किया है। पार्टी का वादा है कि इसकी मदद से परिवारों को 28 लाख रुपये सालाना तक का लाभ मिल सकता है। इसमें 25 लाख तक मुफ्त इलाज, पेंशन में बढ़ोतरी, मुफ्त टैबलेट, 200 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं को मासिक 2500 रुपये और भूमिहीन परिवारों को जमीन देने जैसी योजनाएं शामिल हैं।