Auto News: Royal Enfield ने लॉन्च किया Meteor 350 का स्पेशल एडिशन, जानें कीमत और डीलक्स टूरिंग फीचर्स

Motoverse 2025 में Royal Enfield ने Meteor 350 का स्पेशल एडिशन Sundowner Orange कलर में लॉन्च किया। इसमें फैक्ट्री-फिटेड टूरिंग सीट, नेविगेशन पॉड, LED हेडलैम्प, स्पोक व्हील और USB Type-C जैसे प्रीमियम फीचर्स मिले हैं। कीमत 2,18,882 रुपये रखी गई है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 23 November 2025, 3:16 PM IST
google-preferred

New Delhi: Motoverse 2025 इवेंट के दौरान Royal Enfield ने अपनी लोकप्रिय क्रूजर बाइक Meteor 350 के स्पेशल एडिशन का शानदार अनावरण किया। नया एडिशन Sundowner Orange रंग में पेश किया गया है, जो पहली ही नजर में काफी ब्राइट, आकर्षक और टूरिंग-फ्रेंडली महसूस होता है। यह एडिशन खास तौर पर उन राइडर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है जो लंबी यात्राएं पसंद करते हैं और फैक्ट्री-फिटेड प्रीमियम फीचर्स वाली बाइक की तलाश में रहते हैं।

फैक्ट्री-फिटेड टूरिंग फीचर्स

Meteor 350 के इस स्पेशल एडिशन में कई प्रीमियम फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो लंबी यात्राओं को और आरामदायक बनाते हैं। इसमें डीलक्स टूरिंग सीट दी गई है, जो लांग राइड में बेहतर कम्फर्ट देती है, जबकि ट्रिपर नेविगेशन पॉड रास्तों की सटीक जानकारी प्रदान करता है। छोटा फ्लाईस्क्रीन तेज हवा के दबाव को कम करता है और पैसेंजर बैकरेस्ट पीछे बैठने वाले को अच्छा सपोर्ट देता है।

बाइक में LED हेडलैम्प लगाया गया है, जो रात में ज्यादा रोशनी प्रदान करता है। इसके साथ एल्युमीनियम ट्यूबलेस स्पोक व्हील मजबूती और स्टाइल दोनों देते हैं। एडजस्टेबल लीवर, स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच और USB Type-C फास्ट चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स इस एडिशन को और भी प्रीमियम और टूरिंग-केंद्रित बनाते हैं।

Meteor 350 features

Meteor 350 के स्पेशल फीचर्स (img source:Google)

इंजन और परफॉर्मेंस: वही भरोसेमंद सेटअप

Meteor 350 Special Edition में कंपनी ने इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। यह बाइक वही 349cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है:

  • पावर: 20.2 hp
  • टॉर्क: 27 Nm
  • गियरबॉक्स: 5-स्पीड

इंजन की परफॉर्मेंस शहर और हाईवे दोनों जगह स्मूद रहती है। बाइक का सस्पेंशन, ब्रेकिंग और चेसिस भी स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है, जिससे इसकी राइड क्वालिटी पहले की तरह स्थिर और आरामदायक मिलती है।

Auto News: अब सिर्फ 2 लाख की डाउन पेमेंट में खरीदें टोयोटा की नई Taisor SUV, जानें क्या है EMI प्लान

कीमत और प्रतिद्वंदी बाइक्स

Royal Enfield ने Meteor 350 Special Edition की कीमत ₹2,18,882 (एक्स-शोरूम) रखी है। यह स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में लगभग ₹27,649 महंगा है, लेकिन इतने सारे फैक्ट्री-फिटेड प्रीमियम फीचर्स को देखते हुए कीमत को काफी संतुलित माना जा रहा है।

Auto News: 70 हजार रुपये के बजट में खरीदें ये बेहतरीन स्कूटर, जानें दमदार फीचर्स के साथ टॉप ऑप्शंस

बुकिंग शुरू

इस प्राइस सेगमेंट में Meteor 350 Special Edition का मुकाबला इन बाइक्स से होगा:

  • KTM 250 Duke
  • Triumph Speed T4
  • TVS Apache RTR 310
  • Triumph Speed 400

इनमें से कई बाइक्स परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड हैं, जबकि Meteor 350 अपनी पहचान एक कंफर्टेबल, स्टेबल और टूरिंग-केंद्रित क्रूजर के रूप में बरकरार रखती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 November 2025, 3:16 PM IST