

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रुप में महंथ योगी आदित्यनाथ आज नई दिल्ली की एक दिवसीय यात्रा पर रहेंगे। वे आज राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे और प्रदेश के ताजा हालात पर चर्चा करेंगे।
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 48 घंटे के भीतर योगी आदित्यनाथ का पहला सरकारी दौरा नई दिल्ली का हो रहा है। लोग कयास लगा रहे थे कि सीएम पहले गोरखपुर जायेंगे लेकिन इसके ठीक उलट योगी आज दिल्ली की एक दिवसीय यात्रा पर रहेंगे।
बतौर सीएम योगी का यह पहला दिल्ली दौरा है लिहाजा हर किसी की निगाह उनके दौरे पर है। उनका आज का कार्यक्रम काफी व्यस्तताओं भरा है।
डाइनामाइट न्यूज़ को उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि सीएम लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाऊस से 9 बजे निकलेंगे। वे सुबह 9.30 बजे अमौसी एयरपोर्ट से राजकीय विमान से उड़ान भर कर 10.30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुचेंगे।
11 बजे वे अपने दिल्ली के सांसद वाले सरकारी आवास 19, जीआरजी रोड पहुंचेंगे और सिर्फ दस मिनट रुकने के बाद संसद भवन पहुंच जाएंगे। संसद भवन में वे सबसे पहले वित्त मंत्री अरुण जेटली से 11.30 बजे मिलेंगे फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 12.10 बजे मुलाकात करेंगे। इसके बाद 12.40 पर गृह मंत्री अरुण जेटली से मिलेंगे। योगी 1.30 बजे राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: एक्शन में योगी सरकार, 2 बूचड़खाने सील
इन बेहद अहम मुलाकातों के बाद सीएम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलेंगे। इसके बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाक़ात होगी। आखिरी में वे भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मिलने उनके आवास पृथ्वीराज रोड पर जाएंगे।
यह भी पढ़ें: योगी की एंट्री से पहले मुख्यमंत्री आवास का शुद्धिकरण
इसके बाद शाम 5 बजकर 50 मिनट पर स्टेट प्लेन से दिल्ली से लखनऊ रवाना हो जायेंगे। वे 7 बजे शाम को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतरेंगे। इसके बाद 7 बजकर 20 मिनट पर अपने अस्थायी निवास लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाऊस पहुंचेंगे।
बेहद भरोसेमंद सूत्रों ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि योगी का यह दौरा बेहद खास है। प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात में मंत्रियों के विभागों को अंतिम रुप दिया जायेगा। यही नही नौकरशाही का शीर्ष स्तर पर चेहरा क्या होगा, कौन मुख्य सचिव, डीजीपी और प्रमुख सचिव.. मुख्यमंत्री व प्रमुख सचिव.. गृह होगा, आज इस पर भी अंतिम मुहर इस दौरे में ही लग जायेगी।
No related posts found.