एक्शन में योगी सरकार, 2 बूचड़खाने सील

सूबे की नयी योगी सरकार एक्शन में आ चुकी है। सीएम योगी आदित्यनाथ की बूचड़खानों (स्लॉटर हाउस) को बंद करने की घोषणा के बाद इलाहाबाद नगर निगम प्रशासन ने पुलिस टीम के साथ दो स्लाटर हाउस को सील कर दिया।

Updated : 20 March 2017, 5:52 PM IST
google-preferred

इलाहाबाद: बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानों को बंद करने की घोषणा की थी। यही नहीं खुद योगी आदित्यनाथ ने कानुपर की सभा को संबोधित करते हुए भी कहा था कि सरकार बनते ही सूबे के सभी बूचड़खानों में 24 घंटे में ताले लगा दिए जाएंगे। अब जैसे की उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार है और खुद योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री पद पर विराजमान है, तो उन्होंने रातों-रात दो बूचड़खाने बंद करवा दिए। रविवार को इलाहाबाद में दो बूचड़खानों को सील कर दिया गया। रविवार रात करेली पुलिस पुलिस की मौजूदगी में अटाला और नैनी के चकदोंदी मोहल्ले में मानक के विपरीत चल रहे स्लाटर हाउस को ताला लगाकर बंद करने के बाद सील कर दिया। शहर में अटाला के साथ रामबाग और नैनी के बूचड़खानों को बंद करने का आदेश एनजीटी पहले ही दे चुका है।

डीजीपी को तनाव फैलाने वालों पर कार्रवाई करने का आदेश

सीएम ने डीजीपी से भी मुलाकात की। इस बैठक में डीजीपी को आदेश दिया है कि तनाव फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा है कि सरकार पांच साल एक्शन में रहेगी, जवाबदेही और पारदर्शी रहेगी।

 

 

No related posts found.