

उत्तर प्रदेश सरकार का कामकाज संभालने के बाद सोमवार को योगी आदित्यनाथ ने प्रधान सचिवों और अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद लोकभवन से सीएम योगी आदित्यनाथ सीधे सीएम आवास पहुंचे।
लखनऊ: सोमवार को अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद आदित्यनाथ सीएम आवास पहुंचे। वहां उन्होंने भूमि पूजन किया और करीब 20 मिनट रुकने के बाद निकल गए। अब वे गोरखपुर के अपने मठ को छोड़कर सीएम हाउस में कामकाज शुरू करेंगे। इसके लिए योगी के नए आवास पर शुद्धिकरण किया गया। गोरक्षमठ की देसी गायों के 11 लीटर दूध से रुद्राभिषेक और हवन-पूजन हुआ। पांच कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री के सरकारी आवास की नेम प्लेट भी बदल गई है लेकिन योगी अभी वहां शिफ्ट नहीं हुए हैं।
पूजा और रुद्राभिषेक के लिए विशेष रूप से गोरखपुर से सात पुरोहितों की एक टीम सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे के आसपास सरकारी आवास पहुंच गई थी। पुरोहितों ने पहले आवास के हर कमरे और परिसर का मुआयना किया और वास्तु के हिसाब से पूजा के लिए जगह तय की। यह पूजा करीब तीन घंटे तक चली। पूजा के दौरान गंगाजल, गौमूत्र और तमाम पूजा सामग्री से हवन और शुद्धीकरण किया गया।
No related posts found.