तीसरे रन आउट के साथ ही साउथ अफ्रीका की टीम 44.3 ओवरों में 191 पर आल आउट

डीएन संवाददाता

चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने विश्व की नंबर वन वनडे टीम को 191 रनों पर ढ़ेर कर दिया है भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 50 ओवर मे 192 रनों की जरूरत है।

मैच की तस्वीर
मैच की तस्वीर


लंदन: चैम्पियंस ट्रॉफी के 11वें मैच में भारत के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए साउथ अफ्रीका ने भारत को 192 रनों की चुनौती दी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था और भारत की धारदार गेंदबाजी के आगे पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 191 रन पर ढेर हो गई।

 

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी बावजूद इसके 44.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार ने दो-दो विकेट लिए जबकि रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला।

अगर आज भारत जीत जाती है तो सीधे सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।










संबंधित समाचार