टीम इंडिया का कोच बनने पर महेला जयवर्धने का बड़ा खुलासा..

डीएन संवाददाता

भारतीय क्रिकेट टीम का नया कोच बनने पर श्री लंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने बड़ा खुलासा किया है।

महेला जयवर्धने
महेला जयवर्धने


नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कोच अनिल कुंबले ने कोच पद से इस्तीफा दिया है। उनके इस्तीफा देने के बाद लोग तरह तरह के कयास लगा रहें है कि आखिर कौन होगा क्रिकेट टीम का नया कोच। पूर्व क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग, टॉम मूडी और लालचंद राजपूत जैसे नामों ने टीम इंडिया के कोच के लिए आवेदन किया। इस बीच खबर तो यह भी आई कि श्री लंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने भारतीय टीम के कोच बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अनिल कुंबले के कोच पद से इस्तीफा देने के बाद ये हो सकते हैं टीम इंडिया के नए कोच

सोमवार को जयवर्धने ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर अपनी राय दी। जयवर्धने ने ट्वीट करके कहा कि भारतीय टीम का कोच बनने की खबरों से मैं खुश हूं लेकिन फिलहाल मैं फुल टाइम पोजिशन के बारे में नहीं सोच रहा हूं। साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं फिलहाल अपना पूरा ध्यान मुंबई इंडियंस और खुलना के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं पर लगा रहा हूं।

भारतीय क्रिकेट टीम का कोच कौन बनेगा यह अपने आप में एक बड़ा सवाल बन चुका है।










संबंधित समाचार