Interview: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल टापर तेजस्वी और इंटरमीडिएट टापर प्रियांशी डाइनामाइट न्यूज़ पर LIVE
यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित हुआ। हाईस्कूल टापर तेजस्वी और इंटरमीडिएट टापर प्रियांशी तिवारी ने डाइनामाइट न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत की और अपनी तैयारियों और भविष्य की रणनीतियों के बारे में बताया।
फतेहपुर, यूपी: शुक्रवार को यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित हुए। एक बार फिर पढ़ाई की रेस में लड़कियों ने बाजी मारी है। खास बात हैहाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी। हाईस्कूल में फतेहपुर की तेजस्वी ने 95.83 प्रतिशत के साथ टाप किया है और हरदोई के क्षितिज ने दूसरा स्थान हासिल किया है।
फतेहपुर की ही प्रियांशी तिवारी ने 96.20% अंक के साथ इंटरमीडिएट में टाप किया है।
यह भी पढ़ें |
UP Board Results 2022: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम की तिथि घोषित, जानिये कब जारी होंगे रिजल्ट
डाइनामाइट न्यूज से हाईस्कूल टापर तेजस्वी और इंटरमीडिएट टापर प्रियांशी ने एक्सक्लूसिव बातचीत की। जय माँ सरस्वती ज्ञान मंदिर राधानगर की तेजस्वी देवी ने कहा कि वह बड़ा होकर शिक्षक बनना चाहती हैं।
सरस्वती बाल मंदिर रघुवंशपुरम स्कूल की प्रियांशी तिवारी ने बताया कि वो IAS बनना चाहतीं है और देश में अपने जनपद का नाम रोशन करना चाहती है।
यह भी पढ़ें |
बेटी की सफलता से गरीब पिता की आंखो में आए खुशी के आंसू
प्रियांशी के पिता विनोद कुमार तिवारी एक शिक्षक है और उनका कहना है कि कठिन परिश्रम से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है।