डिंपल यादव के तूफानी चुनाव प्रचार से विरोधी दलों की बढ़ी बेचैनी

यूपी के चुनावी समर में पहली बार उतरीं डिंपल यादव को देखने उमड़ी भारी भीड़

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 February 2017, 7:47 PM IST
google-preferred

आगरा। यूपी के चुनावी समर में पहली बार कन्नौज सांसद डिंपल यादव चुनावी जनसभाएं करने उतरीं। डिंपल ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ तीन सभाएं आगरा में की। उनकी सभाओं में उमड़ी भीड़ से विरोधी दलों की बेचैनी बढ़ गयी है।

 

जैदपुर कला, एत्मादपुर और आगरा छावनी की चुनावी जनसभाओं में उन्होंने विकास के मुद्दे को अपने भाषण के केन्द्र में रखा और जनता से अपील की कि आप ऐसा सीएम चुनें जो जनप्रिय हो।

 

सभाओं में डिंपल यादव के साथ सांसद जया बच्चन भी मौजूद रहीं। जनसभा को संबोधित करते हुए डिंपल ने कहा कि समाजवादी लोग हमेशा से ही किसानों, गरीबों और महिलाओं की मदद के लिए आगे खड़े हुए हैं। हम पूरा विश्वास दिलाते हैं कि हम सभी कंधे से कंधा मिलाकर एकजुट होकर चलेंगे। साथ ही जनता से अपील की एक बार हमारी गरीबों की रानी को भारी मतों से जिताएं जिससे उत्तरप्रदेश को एक बार फिर अच्छा मुख्यमंत्री मिल सके।

 

गुरुवार को डिंपल यादव कानपुर में रहेंगी और वे कानपुर देहात की रसूलाबाद और कानपुर के महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव सभा को संबोधित करेंगी। इसके बाद उन्नाव में उनकी सभा होगी।

 

No related posts found.