बजरंग दल ने किया चीनी उत्पादों का बहिष्कार

कानपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चीनी उत्पादों का जमकर बहिष्कार किया और ड्रैगन का पुतला दहन कर नारेबाजी की।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 September 2017, 2:57 PM IST
google-preferred

कानपुर: बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चीन के उत्पादों का बहिष्कार करते हुए चीन का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने देशवासियों से चीन के उत्पादों का पूर्ण बहिष्कार करने की अपील की।

यह भी पढ़ें: थानेदार की बर्बरता: दुकान में की तोड़-फोड़, मालिक को जड़े तमाचे

बजरंग दल ने कहा कि चीन की अराजकता भारत के प्रति लगातार बढ़ रही है। सीमा पर आए दिन वाद-विवाद की स्थिति पैदा होती रहती है। व्यापारियों से लेकर हर किसी को चीनी उत्पादों का बहिष्कार करना चाहिये। 

यह भी पढ़ें: कानपुर: हाथों में सिक्के लेकर आरबीआई के खिलाफ प्रदर्शन
कार्यकर्ताओं ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पटल पर चीन द्वारा भारत विरोधी अभियान और शत्रु देशों के साथ मिलकर जो साजिश रची जा रही है, उसे लेकर देशवासियों में काफी आक्रोश है। कार्यकर्ताओं ने अपील की है कि चीन से किसी प्रकार का सम्बंध न रखें, साथ ही चीनी समान का प्रयोग न करें। 

यह भी पढ़ें: दलित पैंथर कार्यकर्ताओं का तंज- ‘अच्छे दिन आ रहे, बच्चे जान गंवा रहे’

भारत के खिलाफ साजिश रच रहा चीन
वहीं बजरंग दल के संयोजक कुशल पाल सिंह ने बताया कि चीन भारत के खिलाफ लगातार साजिश रचने का काम कर रहा है। हम सरकार से मांग करते हैं कि चीन से किसी प्रकार के सम्बन्ध की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि चीन किसी का सगा नहीं हुआ है। इसके उत्पादों पर पूरी तरह से रोक लगा दी जाए, जिससे इसकी आर्थिक कमर टूट जाये। 

No related posts found.