जल्द ही ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी करेंगे अली असगर

कॉमेडियन अली असगर जल्द की कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में वापसी कर सकते हैं।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 August 2017, 12:38 PM IST
google-preferred

मुंबई: कॉमेडियन अली असगर ने कुछ दिनों पहले कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' को अलविदा कह दिया है। उनके साथ कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने भी शो को अलविदा कह दिया था। अब अली असगर को लेकर खबर आ रही है कि वो जल्द ही कपिल के शो में वापसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: सुमोना चक्रवर्ती ने बताया, इस वजह से डिप्रेशन में है कॉमेडियन कपिल शर्मा

हाल ही में दिये गये एक इंटरव्यु में अली असगर ने बताया कि मैंने कोई कसम नहीं खाई है कि मैं कपिल के साथ काम नहीं करूंगा। जब टाइम आयेगा तो मैं कपिल के साथ जरूर काम करूंगा। इस बात से साफ जाहिर होता है कि अली असगर एक बार फिर से कपिल के शो में वापसी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अली असगर ने कपिल शर्मा को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा..

अली असगर के दादी के किरदार को लोगों ने काफी पसंद भी किया। अब देखना ये होगा कि अली असगर कब एक बार फिर से दर्शकों को गुदगुदाने के लिए कपिल के शो को ज्वाइन करते हैं।