अली असगर ने कपिल शर्मा को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा..

मशहूर कॉमेडियन अली असगर का हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा करते नजर आ रहे हैं।

Updated : 14 June 2017, 10:46 AM IST
google-preferred

मुंबई: मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को अलविदा कहने वाले कॉमेडियन अली असगर ने हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर चौकाने वाला खुलासा किया है।

कपिल शर्मा

अली के कपिल के शो से अलग होने के बाद लोगों का मानना है कि अली, कपिल-सुनील के बीच हुए विवाद के कारण शो से अलग हो गए हैं लेकिन पहली बार अली असगर ने खुद शो से अलग होने की वजह बताई है।

अली असगर और कपिल शर्मा

अली असगर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो ‘द कपिल शर्मा शो’ से अलग होने की वजह बता रहे हैं। अली असगर का कहना है कि ‘मैं ‘द कपिल शर्मा शो’ को बहुत मिस करता हूं, यहां काम करने अनुभव काफी अच्छा रहा है। लेकिन एक ऐसा समय आता है जब आप अपने करियर के बारे में सोचते हैं। कपिल के शो में निभाए जा रहे मेरे किरदार में मैं कुछ भी नया नहीं कर पा रहा था। इसलिए मैंने कुछ नया करने का सोचा और शो से अलग होने का फैसला किया।

साथ ही अली ने कहा कि सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा के बीच जो भी विवाद हुआ वह सही नहीं था और यह नहीं होना चाहिए था। तो वहीं अली असगर को लेकर खबर आ रही है कि वो जल्द ही कपिल शर्मा के राइवल रहे कृष्णा अभिषेक के साथ मिलकर नया शो लाने की प्लानिंग कर रहे हैं।

Published : 
  • 14 June 2017, 10:46 AM IST

Related News

No related posts found.