रेलवे का बड़ा ऐलान, हवाई जहाज में यात्रा करने का मजा अब भारतीय ट्रेन में मिलेगा

रेलमंत्री सुरेश प्रभु जल्दी ही रेल यात्रियों को एक और तोहफा देने जा रहे हैं। अब भारतीय रेलवे इसी साल के जुलाई महीने से शानदार डबल-डेकर वातानुकूलित सेवा की शुरुआत करने वाली है इस ट्रेन की क्या खासियत होगी पढ़िए…

Updated : 24 April 2017, 7:23 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे के कामों में एक नई उपलब्धि जुड़ने जा रही है। जल्द ही भारतीय रेलवे में शानदार डबल डेकर ट्रेन शामिल होने वाली है। ये एक एसी ट्रेन होगी जिसमें रातभर यात्रा की जाएगी। ये सभी रूट नहीं बल्कि केवल उन रूट पर चलेगी जिनकी डिमांड ज्यादा होगी। इस ट्रेन के एसी डिब्बे में 120 सीट और यात्रियों के खाने-पीने का पैकेट वाला सामान उपलब्ध करवाने वाली वेंडिग मशीन होगी। 


जानिए इस ट्रेन की खास बातें:
इस ट्रेन का नाम उत्कृष्ट डबल डेकर एसी यात्री एक्सप्रेस या उदय एक्सप्रेस है
यह ट्रेन पूरी तरह से एयर कंडीशन्ड होगी
ट्रेन में एक भी स्लीपर कोच नहीं होगा, बल्कि यह एक चेयर कार ट्रेन होगी, जिसमें सिर्फ बैठने के लिए आरामदायक सीटें होंगी
ट्रेन के हर कोच की क्षमता 120 लोगों को बैठाने की होगी
यह ट्रेन सिर्फ ऑन-डिमांड मार्गों पर शुरू की जाएगी, जैसे दिल्ली से लखनऊ मार्ग पर
इस ट्रेन में गरमा-गरम खाना और बेवरेज की वेंडिंग मशीनें लगी होंगी 
इस ट्रेन का किराया सामान्य मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों की 3 टीयर एसी के किराए से भी कम होगा
किराया कम होने के बावजूद उदय एक्सप्रेस में सामान्य मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले बेहतर सुविधाएं मिलेंगी
हर कोच में एक बड़ी सी एलसीडी टीवी लगी होगी और यात्रियों को आवाज एक वाई-फाई कनेक्टेड हेडफोन से सुनाई देगी, जो यात्रियों को उनकी सीट पर ही मुहैया करा दिया जाएगा
सीटों के बीच में पर्याप्त जगह होगी और ट्रेन के अंदर का डिजाइन कुछ ऐसा होगा, जो आधुनिक लुक जैसा दिखेगा
आपको बता दें कि इस ट्रेन की घोषणा 2016-17 के रेल बजट में की गई थी और ये करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी।

Published : 
  • 24 April 2017, 7:23 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement