

देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जीत हासिल करने के बाद अपने धन्यवाद भाषण में सभी समर्थकों और मतदाताओं का आभार जताया। पढ़ें और क्या-क्या कहा देश के नए राष्ट्रपति ने..
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुने जाने के बाद रामनाथ कोविंद ने कहा कि चुनाव परिणाम के लिए मैं देश का आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि मेरी पृष्ठभूमि काफी गरीब परिवार की है। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं कभी देश का राष्ट्रपति बनूंगा। मैं राष्ट्रपति भवन में गरीबों का प्रतिनिधि बनकर काम करूंगा।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी 20 साल पुराने मित्र
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण के दौरान कहा कि अपने समाज के लिए अथक सेवा-भाव मुझे यहां तक लाया है। इस पद पर रहते हुए संविधान की मर्यादा बनाए रखना मेरा कर्तव्य है। राष्ट्रपति पद के लिए मेरा चयन भारतीय लोकतंत्र की महानता का प्रतीक है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने साफा पहनाकर रामनाथ कोविंद को दी बधाई
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति चुनाव का ‘कानपुर कनेक्शन’
मीरा कुमार की प्रतिक्रिया
राष्ट्रपति चुनाव का परिणाम घोषित होने के बाद विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद देती हूं सोनिया गांधी का और सभी विपक्षी दलों का जिन्होंने मुझे अपना उम्मीदवार बनाया। मैं जिस विचारधारा की लड़ाई के साथ सामने आई थी वो आगे भी जारी रहेगी।
No related posts found.