हिंदी
अमेरिका के टेक्सास स्थित एक टारगेट स्टोर में घोड़े पर सवार शख्स की एंट्री ने सबको चौंका दिया। वायरल वीडियो में ग्राहक हैरान दिखे, लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब घोड़े ने स्टोर के अंदर गंदगी फैला दी।
अमेरिका के शॉपिंग स्टोर में घोड़े की एंट्री
New Delhi: जब भी कोई शॉपिंग मॉल या बड़े स्टोर में जाता है, तो जाहिर सी बात है कि पैदल ही अंदर प्रवेश करता है। किसी के मन में यह कल्पना भी नहीं आती कि कोई व्यक्ति किसी जानवर के साथ मॉल के भीतर दाखिल हो सकता है। लेकिन अमेरिका के टेक्सास राज्य के डलास शहर में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।
डलास, टेक्सास स्थित एक टारगेट स्टोर में एक शख्स घोड़े पर सवार होकर अंदर घुस गया। यह नजारा वहां मौजूद ग्राहकों के लिए पूरी तरह अप्रत्याशित था। लोग कुछ पल के लिए समझ ही नहीं पाए कि यह कोई मजाक है या सच में कोई घोड़े को लेकर शॉपिंग करने आ गया है।
इस अजीबोगरीब घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर हॉर्स ट्रेनर स्टीफन हार्मन द्वारा शेयर किया गया था। वीडियो के वायरल होते ही इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। अब तक इस वीडियो को 57 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लाखों लोग इस पर हैरानी और गुस्से भरे कमेंट कर चुके हैं।
एडवेंचर पड़ा भारी: दलदल में कूदते ही मगरमच्छ ने किया हमला, वायरल वीडियो ने उड़ाए लोगों के होश
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति हार्मन नस्ल के घोड़े पर सवार होकर स्टोर के अंदर प्रवेश करता है। हैरानी की बात यह है कि उसके पीछे एक छोटा बच्चा भी घोड़े पर बैठा हुआ दिखाई देता है। इस पूरी घटना को शख्स का एक दोस्त कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा होता है।
जैसे-जैसे घोड़ा स्टोर के अंदर आगे बढ़ता है, वहां मौजूद ग्राहक चौंक जाते हैं। कुछ लोग डर के मारे पीछे हट जाते हैं, तो कुछ लोग अपने मोबाइल फोन निकालकर वीडियो बनाने लगते हैं। कई ग्राहकों के चेहरे पर साफ तौर पर डर और असहजता देखी जा सकती है।
शुरुआत में लोग इसे अजीब लेकिन मजेदार घटना मान रहे थे, लेकिन वीडियो में असली विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब घोड़े ने स्टोर के फर्श पर कई बार मल त्याग कर दिया। इससे वहां मौजूद लोगों में घृणा और नाराजगी फैल गई। स्टोर की साफ-सफाई और सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक टारगेट स्टोर का कर्मचारी गुस्से में चिल्लाते हुए कहता है,आप क्या कर रहे हैं? घोड़े को लेकर तुरंत स्टोर से बाहर निकल जाइए। कर्मचारी की आवाज में नाराजगी साफ झलकती है, क्योंकि यह हरकत न केवल असामान्य थी बल्कि स्टोर के नियमों का भी उल्लंघन थी।
करीब दो मिनट लंबे इस वीडियो के अंत में स्टोर की सुरक्षा टीम मौके पर पहुंचती है और घोड़े पर सवार शख्स को बाहर ले जाती है। तब तक वह व्यक्ति पूरे स्टोर का एक चक्कर लगा चुका होता है। घटना के बाद स्टोर प्रबंधन ने स्थिति को संभाला और सफाई करवाई।
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तेज हो गईं। कुछ यूजर्स ने इसे गैर-जिम्मेदाराना हरकत बताया, तो कुछ ने इसे बच्चों की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला कहा। वहीं, कुछ लोग इसे केवल सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज बटोरने की कोशिश मान रहे हैं।
सड़क पर कार स्टंट का वीडियो वायरल, पोश इलाके में सुरक्षा की चिंता बढ़ी; जांच में जुटी पुलिस
इस घटना ने मॉल और शॉपिंग स्टोर्स की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लोग पूछ रहे हैं कि आखिर कोई व्यक्ति घोड़े के साथ स्टोर के अंदर कैसे घुस सकता है। इस तरह की घटनाएं भविष्य में बड़े हादसों का कारण भी बन सकती हैं।