सीट बेल्ट पहनने को कहा….तो भड़क गई महिला, ड्राइवर के साथ कैब में बहस का Video Viral

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कैब ड्राइवर और दो महिला पैसेंजर के बीच सीटबेल्ट को लेकर बहस हुई। ड्राइवर ने संयम रखा और नियमों का पालन किया। वीडियो अब तक 5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 23 January 2026, 1:12 PM IST

New Delhi: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कैब ड्राइवर और दो महिला पैसेंजर के बीच बहस दिख रही है। वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं कैब में बैठ रही हैं और राइड शुरू होने वाली है।

OTP वेरिफिकेशन के दौरान हुई हल्की टकराहट

वीडियो में आगे की सीट पर बैठी महिला से ड्राइवर OTP मांगता है। महिला शुरू में गलत OTP देती है, लेकिन थोड़ी देर बाद सही OTP दे देती है और राइड शुरू होती है। यह छोटे विवाद के बाद भी राइड में हल्का तनाव नजर आता है।

सीटबेल्ट लगाने को लेकर बहस

जैसे ही ड्राइवर महिला से सीटबेल्ट लगाने के लिए कहता है, महिला जवाब देती है कि वह लगा लेंगी और ड्राइवर को गाड़ी चलाने को कहती हैं। लेकिन ड्राइवर स्पष्ट करता है कि जब तक सीटबेल्ट नहीं लगेगी, वह गाड़ी आगे नहीं बढ़ा सकता। ड्राइवर यह भी कहता है कि पास में ट्रैफिक पुलिस मौजूद है और नियमों का पालन जरूरी है।

महिला द्वारा तंज और अपशब्द का इस्तेमाल

सीटबेल्ट पहनने के बजाय महिला ड्राइवर पर तंज कसती है। वह कहती हैं, “अंग्रेजी बोलने का दिखावा मत करो” और अपनी साथी से कहती हैं कि इस ड्राइवर को रिपोर्ट करो। महिला ड्राइवर के हावभाव और मुस्कान तक पर सवाल उठाती हैं।

इंस्टाग्राम पर वायरल हुई सृष्टि जैन की सगाई की तस्वीरें, फैंस बोले ‘बेपनाह प्यार; देखें खूबसूरत तस्वीरें

ड्राइवर का संयम और नियमों का पालन

पूरे समय ड्राइवर शांत रहता है। वह बार-बार बताता है कि वह सिर्फ नियमों का पालन कर रहा है और इसमें कोई गलती नहीं है। ड्राइवर यह भी कहता है कि अगर महिलाओं को परेशानी हो तो वे राइड कैंसिल कर सकती हैं।

अंत में महिला पैसेंजर राइड छोड़ देती हैं

बहस के बढ़ने के बाद अंततः दोनों महिलाएं कैब से उतर जाती हैं और राइड खत्म हो जाती है। इस दौरान ड्राइवर ने संयम बनाए रखा और कानून का पालन किया।

सोशल मीडिया पर मिली प्रतिक्रियाएं

वीडियो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। कई यूजर्स ड्राइवर का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उसने सही तरीके से नियमों का पालन किया। वहीं कुछ लोग महिलाओं के व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं।

ट्रेडिशनल से कैजुअल तक: साई पल्लवी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई जमकर वायरल, आप भी देखें

वीडियो का वायरल होना और व्यूज

यह 1 मिनट 48 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @rose_k01 अकाउंट से शेयर किया गया था। अब तक इसे 5 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और सैकड़ों लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे चुके हैं। वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 23 January 2026, 1:12 PM IST