इंस्टाग्राम पर वायरल हुई सृष्टि जैन की सगाई की तस्वीरें, फैंस बोले ‘बेपनाह प्यार; देखें खूबसूरत तस्वीरें

टीवी इंडस्ट्री से एक खुशखबरी सामने आई है। ‘गंगा माई की बेटियां’ फेम एक्ट्रेस सृष्टि जैन ने 29 की उम्र में अपनी नई जिंदगी की शुरुआत का ऐलान कर दिया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 21 January 2026, 7:37 PM IST
google-preferred
1 / 9 \"Zoom\"सृष्टि ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड श्रेय गुप्ता के साथ सगाई कर ली है और इसकी झलक सोशल मीडिया पर भी दिखाई है।
2 / 9 \"Zoom\"एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें प्यार और खुशियों की भरमार नजर आई। यह सगाई बेहद इंटीमेट रखी गई थी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए।
3 / 9 \"Zoom\"पहली तस्वीर में श्रेय प्यार से सृष्टि को किस करते दिखे, तो दूसरी फोटो में कपल एक-दूसरे की बाहों में खोया नजर आया।
4 / 9 \"Zoom\"दोनों ने कैमरे के सामने जमकर रोमांटिक पोज दिए और उनकी मुस्कान साफ बता रही थी कि ये पल उनके लिए कितने खास हैं। सृष्टि और श्रेय की केमिस्ट्री देख फैंस भी अपना दिल हार बैठे।
5 / 9 \"Zoom\"तस्वीरों के साथ सृष्टि ने दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा, “इसी प्लेटफॉर्म पर हमारी कहानी शुरू हुई थी और अब यहीं से हम जिंदगीभर साथ रहने का ऐलान कर रहे हैं।” इतना ही नहीं, उन्होंने आगे लिखा, “आपसे शादी करने का मुझे बेसब्री से इंतजार है, मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।”
6 / 9 \"Zoom\"पोस्ट सामने आते ही फैंस और सेलेब्स ने बधाइयों की बारिश कर दी।
7 / 9 \"Zoom\"हालांकि, सृष्टि ने अभी तक शादी की तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उनके चेहरे की खुशी सब कुछ बयां कर रही है।
8 / 9 \"Zoom\"वर्कफ्रंट की बात करें तो सृष्टि जैन ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और ‘सुहानी सी एक लड़की’ और ‘मेरी दुर्गा’ जैसे पॉपुलर शोज में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकी हैं।
9 / 9 \"Zoom\"अब फैंस उनकी शादी की तारीख का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 21 January 2026, 7:37 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement