Site icon Hindi Dynamite News

UKSSSC पेपर लीक मामला, परेड ग्राउंड पर युवाओं का हल्ला बोल, देखें वीडियो

UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर उत्तराखंड के युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा है। देहरादून के परेड ग्राउंड पर हजारों बेरोजगार धरने पर बैठे हैं। उनकी मांग है परीक्षा रद्द हो, CBI जांच हो और दोषियों को कड़ी सजा मिले।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
UKSSSC पेपर लीक मामला, परेड ग्राउंड पर युवाओं का हल्ला बोल, देखें वीडियो

Dehradun: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय परीक्षा में पेपर लीक मामले को लेकर राज्यभर में युवाओं का गुस्सा फूट पड़ा है। देहरादून का परेड ग्राउंड अब बेरोजगार युवाओं के विरोध का मुख्य मंच बन चुका है, जहां हजारों छात्र धरने पर बैठे हैं।

प्रदर्शनकारी युवाओं की मुख्य मांगें हैं परीक्षा को तत्काल रद्द किया जाए, SIT नहीं बल्कि CBI से निष्पक्ष जांच कराई जाए, आयोग अध्यक्ष गणेश मार्टोलिया को बर्खास्त किया जाए और पेपर माफियाओं को सख्त सजा दी जाए। धरना स्थल पर युवाओं ने लंबे संघर्ष के लिए टेंट लगा लिए हैं, और खाने-पीने की व्यवस्थाएं खुद जुटा रहे हैं। प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण है लेकिन सरकार और आयोग के खिलाफ आक्रोश साफ झलक रहा है।

UKSSSC पेपर लीक पर देहरादून में हल्ला बोल, परेड ग्राउंड बना युवाओं का संघर्ष स्थल

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे नकल जिहाद करार दिया और दोषियों को चूर-चूर करने की बात कही है। सरकार ने SIT गठित कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन प्रदर्शनकारी CBI जांच की मांग पर अडिग हैं।

Exit mobile version