हल्द्वानी में पेपर लीक के खिलाफ आमरण अनशन, क्या उठेगी उत्तराखंड में युवा क्रांति की लहर?
हल्द्वानी में पेपर लीक के खिलाफ युवाओं का आक्रोश आमरण अनशन में बदला। बुद्ध पार्क में सैकड़ों छात्र और बेरोज़गार जुटे, सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग। छात्र संगठनों ने चेताया- आंदोलन हो सकता है और उग्र।