

नगर निगम पिथौरागढ़ के सभागार में आज टीम गौरव द्वारा आयोजित सोर नृत्य महोत्सव 2025 का दूसरा चरण अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। महोत्सव में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए स्कूली बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।
सोर नृत्य महोत्सव 2025
Uttarakhand: नगर निगम पिथौरागढ़ के सभागार में आज टीम गौरव द्वारा आयोजित सोर नृत्य महोत्सव 2025 का दूसरा चरण अत्यंत उत्साह और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। महोत्सव में जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए स्कूली बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में उत्तराखंडी, हरियाणवी, मराठी, पंजाबी, राजस्थानी और भारतीय शास्त्रीय नृत्य शैलियों की प्रस्तुतियाँ देकर भारत की सांस्कृतिक विविधता को जीवंत कर दिया। बच्चों की प्रस्तुति न केवल मनोरंजन का माध्यम बनी, बल्कि उनकी छुपी हुई कला और अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करने का एक प्रभावी माध्यम भी सिद्ध हुई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोर नृत्य महोत्सव का उद्देश्य बच्चों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है जहाँ वे अपनी कला, आत्मविश्वास और प्रतिभा को खुले रूप में प्रस्तुत कर सकें। चयनित प्रतिभागियों को आगामी मेगा राउंड और फाइनल राउंड में भाग लेने का अवसर मिलेगा, जिसमें विजेताओं को आकर्षक ट्रॉफियाँ और बड़ी धनराशि प्रदान की जाएगी।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री श्री राकेश देवलाल उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में श्री अर्जुन कुमार, श्री विक्की रौतेला एवं तरु महरा ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम में नगर के पार्षदगण, सम्मानित अतिथिगण, शिक्षक-शिक्षिकाएँ, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
टीम गौरव द्वारा आयोजित यह महोत्सव न सिर्फ एक प्रतियोगिता है, बल्कि यह बच्चों के भविष्य निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम भी है। जुलाई के अंतिम सप्ताह में इसका ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाएगा, जिसकी सभी को प्रतीक्षा है।
नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जनपद पिथौरागढ़ में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थानाध्यक्ष बेरीनाग श्री महेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों के बीच जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोगों को नशे की लत से होने वाले सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक नुकसान के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही नशा मुक्ति को जीवनशैली में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके अलावा पुलिस ने लोगों को साइबर अपराधों, बाल अपराधों, महिला अपराधों आदि के सम्बन्ध में बताया तथा इनकी रोकथाम के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।