 हिंदी
                            हिंदी
                             
                        एटा जिले में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को रौंदने के बाद करीब 10 किलोमीटर तक भागते हुए खाई में गिरा दी। हादसे में तीन बस यात्री और दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बस में 45 यात्री सवार थे जो अमापुर से फिरोजाबाद जा रहे थे।
Etah: जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र के साहबर रोड स्थित हरवेदी इंटर कॉलेज के पास शुक्रवार को एक भयावह सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार बस ने पहले बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद चालक ने बस की गति और तेज कर दी और करीब 10 किलोमीटर तक भागते हुए यात्रियों से भरी बस को सड़क किनारे खाई में गिरा दिया।
बस में करीब 45 यात्री सवार थे जो अमापुर से फिरोजाबाद किसी रिश्तेदार की शादी में जा रहे थे। बस के खाई में गिरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में बस में सवार तीन लोग घायल हुए, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बस की रफ्तार काफी तेज थी और चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। फिलहाल पुलिस चालक की तलाश कर रही है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।
