 हिंदी
                            हिंदी
                             
                        महराजगंज जिले के पनियरा क्षेत्र के खजुरिया ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान चिकानू यादव की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। वे अपने भाई का इलाज कराकर लौट रहे थे, तभी संतकबीरनगर के बखिरा क्षेत्र में उनकी कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
 
                                            थाना पनियारा
Maharajganj: महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खजुरिया ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान चिकानू यादव (55 वर्ष) की गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा संतकबीरनगर जिले के बखिरा क्षेत्र में हुआ, जब वे अपने छोटे भाई का इलाज कराकर घर लौट रहे थे। इस दुर्घटना में कार सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, चिकानू यादव पुत्र भुआल यादव अपने छोटे भाई रामचंद्र यादव को इलाज के लिए बंधवा स्थित एक डॉक्टर के यहां लेकर गए थे। इलाज के बाद सभी लोग स्विफ्ट डिज़ायर कार (संख्या अभी अज्ञात) से घर लौट रहे थे। दोपहर के समय बखिरा थाना क्षेत्र में उनकी कार की सामने से आ रहे एक तेज़ रफ्तार ट्रेलर ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में आगे की सीट पर बैठे पूर्व प्रधान चिकानू यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, कार में सवार चार अन्य लोग, जिसमें धर्मेन्द्र पुत्र रामप्रीत, रधुनाथ पुत्र रामचंद्र, बलिराम पुत्र दुर्गा गिरी और रामचंद्र पुत्र भुआल शामिल थे, वो गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत संतकबीरनगर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन की हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश में जुट गई है। उनके निधन की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि ग्रामीणों में गहरा दुख व्याप्त है।
मृतक अपने पीछे चार पुत्र जगरनाथ, अमरनाथ, शेषनाथ और विजयनाथ को छोड़ गए हैं। बड़े दो पुत्रों की शादी हो चुकी है। परिवार के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। ग्राम प्रधान सुजीत सहनी सहित सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल और अस्पताल पहुंचे।
Gorakhpur: करोड़ों की मल्टी-स्टोरी पार्किंग बनी शोपीस, गोलघर में सड़क पर वाहनों की जमघट से जाम
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि मृतक परिवार को आर्थिक सहायता और घायलों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए। हादसे ने एक बार फिर क्षेत्र की खराब सड़कों और भारी वाहनों की तेज रफ्तार पर सवाल खड़ा कर दिया है।
