हिंदी
चंदौली के भिसौड़ी परिषदीय विद्यालय में राष्ट्रगान के समय प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक के बीच बहस से विवाद हुआ। छात्रों के सामने हुई यह घटना अनुशासन पर सवाल खड़ा कर रही है। बीईओ ने दोनों से स्पष्टीकरण मांगा है।
Chandauli: जिले के नियमताबाद विकासखंड स्थित भिसौड़ी परिषदीय विद्यालय में शुक्रवार को शिक्षकों के बीच विवाद की घटना सामने आई। जानकारी के अनुसार, यह घटना राष्ट्रगान के समय शुरू हुई। सहायक अध्यापक अविनाश सिंह अन्य शिक्षकों के साथ किसी विषय पर बातचीत कर रहे थे, जो प्रधानाध्यापक सुचिता पांडे को नागवार गुजरी। उन्होंने राष्ट्रगान के समय बातचीत न करने की हिदायत दी, लेकिन दोनों के बीच बहस बढ़ गई।
बताया जा रहा है कि बहस के दौरान सहायक अध्यापक ने प्रधानाध्यापक के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। यह पूरी घटना विद्यालय परिसर में मौजूद छात्रों और अन्य शिक्षकों के सामने हुई, जिससे स्कूल का माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना के बाद अभिभावकों और स्थानीय लोगों में भी चर्चा शुरू हो गई। लोगों का कहना है कि विद्यालय बच्चों के संस्कार और शिक्षा का केंद्र होता है, ऐसे में शिक्षकों के बीच इस तरह की नोकझोंक बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकती है।