

विकासनगर के पछुआदून बार एसोसिएशन ने 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। इस पावन अवसर पर न्यायपालिका के जज और बार एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया।
बार एसोसिएशन ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा
Dehradun: विकासनगर के पछुआदून बार एसोसिएशन ने 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। इस पावन अवसर पर न्यायपालिका के जज और बार एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया। इस दौरान सारा परिसर देशभक्ति से लबरेज हो गया।
आज 15 अगस्त 2025 को पूरे भारत देश में 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। तो वही विकास नगर
बार एसोसिएशन के पदाधिकारीयों के द्वारा ध्वजारोहण करके स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।
79वां स्वतंत्रता दिवस: न्यायपालिका और बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने धूमधाम से मनाया जश्न, जजों ने दिया विशेष संदेश...देखिए रिपोर्ट #IndependenceDay #Uttarakhand #Independence #celebration #REPORT pic.twitter.com/Wj4Iryr9TK
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) August 15, 2025
बार एसोसिएशन के कई पदाधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे तो अपर जिला जज नंदन सिंह राणा सहित जज रवि शंकर मिश्रा भी स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि 17 तारीख से उनके द्वारा एक साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस साक्षरता अभियान में शामिल हो। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जनजातीय क्षेत्र कालसी से शुरू किया जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में अपर जिला जज नंदन सिंह राणा ने सभी को संबोधित किया।