विकास नगर: पछुआदून बार एसोसिएशन ने दिखाया देशभक्ति का जज्बा, देशप्रेम के नारों से गूंजा परिसर

विकासनगर के पछुआदून बार एसोसिएशन ने 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। इस पावन अवसर पर न्यायपालिका के जज और बार एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 15 August 2025, 3:26 PM IST
google-preferred

Dehradun: विकासनगर के पछुआदून बार एसोसिएशन ने 79 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। इस पावन अवसर पर न्यायपालिका के जज और बार एसोसिएशन के पदाधिकारीयों ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया। इस दौरान सारा परिसर देशभक्ति से लबरेज हो गया।

आज 15 अगस्त 2025 को पूरे भारत देश में 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। तो वही विकास नगर

बार एसोसिएशन के पदाधिकारीयों के द्वारा ध्वजारोहण करके स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।

 

बार एसोसिएशन के कई पदाधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे तो अपर जिला जज नंदन सिंह राणा सहित जज रवि शंकर मिश्रा भी स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि 17 तारीख से उनके द्वारा एक साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस साक्षरता अभियान में शामिल हो। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम जनजातीय क्षेत्र कालसी से शुरू किया जाएगा।

स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में अपर जिला जज नंदन सिंह राणा ने सभी को संबोधित किया।

Location :