डाक कांवड़ियों के वाहनों पर दिल्ली-देहरादून हाईवे पर रोक, लेना पड़ेगा ये रुट

दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमा पर अमानातगढ़ में सोलानी के पास संयुक्त पुलिस चेक पोस्ट बनाया गया। इस मार्ग से जाने वाले डाक कांवड़ के वाहनों को यहां पूरी तरह बंद कर दिया गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 17 July 2025, 5:32 PM IST
google-preferred

Dehradun: दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमा पर अमानातगढ़ में सोलानी के पास संयुक्त पुलिस चेक पोस्ट बनाया गया। इस मार्ग से जाने वाले डाक कांवड़ के वाहनों को यहां पूरी तरह बंद कर दिया गया। इस मार्ग से जाने वाले डाक कांवड़ के वाहनों को अब बड़कला भगवानपुर से होते हुए हरिद्वार भेजा जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार हरियाणा, पंजाब, राजस्थान से डाक कांवड़ लेकर दिल्ली देहरादून ने हाईवे से जाने वाले डाक कांवड़ियों के वाहनों पर इस रोक लगा दी गई है। इसके लिए दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमा पर अमानातगढ़ में संयुक्त चेक पोस्ट बनाया गया है।

बिहारीगढ़ थाना प्रभारी जावेद खान ने बताया कि इस मार्ग से डाक कांवड़ वाहन जाते थे, जिससे देहरादून में जाम के हालात बन जाते थे। कांवड़ियों को यात्रा में कोई कठिनाई ना हो सके लिये उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशन में इस ये सभी वाहन बड़कला, भगवानपुर से होकर देहरादून जाएंगे।

कल लोगों ने किया था विरोध

पुलिस ने डीजे कांवड़ ला रहे कांवड़ियों को दिल्ली -देहरादून हाइवे से निकालने की जानकारी मिलने पर लोगों ने भूराहेड़ी चेक पोस्ट पर पहुंचकर विरोध जताया था। उन्होंने स्वयं कांवड़ियों को कस्बे के अंदर से गुजारा।

हरिद्वार से डीजे वाली कांवड़ में गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों को पुरकाजी के अंदर आने से पुलिस ने रोक दिया था। कांवड़ियों ने दिल्ली देहरादून हाईवे से गुजरना शुरू कर दिया था, इसकी जानकारी मिलने व मंगलवार को सैकड़ों लोग भूराहेड़ी चेकपोस्ट पर पहुंच गए, उन्होंने पुरकाजी एसओ जयवीर सिंह से मिलकर रोष जताया था। एसओ ने उन्हें समझाया कि पुलिस किसी भी कांवड़िये को दिल्ली देहरादून मार्ग से नहीं भेज रही है, जो कांवड़िया जिधर से जाना चाहे, जा सकता है।

Location : 

Published :