

युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। घटना की जानकारी के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
युवक ने की आत्महत्या
नैनीताल: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 28 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की असमय मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान इकरार खां उर्फ गोपी पुत्र स्वर्गीय इशरार खां निवासी अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इकरार ने किसी अज्ञात जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। जब घरवालों को इस बात की जानकारी मिली तो आनन-फानन में युवक को इलाज के लिए हल्द्वानी के सुशीला तिवारी सरकारी अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टरों की टीम ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। इकरार की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। युवक की असामयिक मौत ने पूरे मोहल्ले को शोकग्रस्त कर दिया है।
घटना की सूचना मिलने पर लालकुआं कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि अभी तक जहरीला पदार्थ खाने के पीछे की वास्तविक वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना के हर पहलु की जांच की जा रही है।
इकरार के जानने वालों के अनुसार, वह कुछ समय से मानसिक तनाव में था, लेकिन इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। साथ ही युवक के मोबाइल फोन और व्यक्तिगत जानकारी की भी जांच की जा रही है।
फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है, और परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। युवक की मौत ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है और लोग इस दुखद घटना पर हैरानी जता रहे हैं।