Uttarakhand News: छात्रसंघ चुनाव में गड़बड़ी हुई तो थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी होंगे जिम्मेदार

छात्रसंघ चुनाव को लेकर कुमाऊं में पुलिस सतर्क हो गई है। आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने साफ किया है कि चुनाव के दौरान बवाल हुआ तो थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी जिम्मेदार होंगे। कई जगह कॉलेजों में गुटबाजी और आपसी झगड़ों के मामले सामने आने लगे हैं जिससे माहौल तनावपूर्ण बन गया है।

Nainital: नैनीताल में हाल ही में जिला पंचायत चुनाव के दौरान हुए बवाल और उसके बाद मामला हाईकोर्ट तक पहुंचने से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे थे जिसके बाद अब विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। प्रदेश के डिग्री कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव का ऐलान होते ही छात्र राजनीति गरमा गई है। कई जगह कॉलेजों में गुटबाजी और आपसी झगड़ों के मामले सामने आने लगे हैं जिससे माहौल तनावपूर्ण बन गया है।

इस बीच कुमाऊं की आईजी रिद्धिम अग्रवाल ने पुलिस को सख्त आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि छात्रसंघ चुनाव शांतिपूर्वक कराए जाने चाहिए। अगर कहीं भी गड़बड़ी होती है तो उस क्षेत्र के थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी सीधे जिम्मेदार होंगे। आईजी का कहना है कि जिन छात्रों का पहले से विवादों या झगड़ों से संबंध रहा है उन्हें पुलिस पहले ही चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाए। उन्होंने साफ कर दिया है कि चुनाव के दिन अगर कोई बवाल हुआ तो वहां के जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।

हल्द्वानी रामनगर और हल्दूचौड़ डिग्री कॉलेजों में पहले भी चुनाव के समय तनाव की स्थिति बन चुकी है। इस बार भी माहौल गर्माने लगा है। हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज जहां सबसे ज्यादा छात्र संख्या है वहां पर चुनाव को लेकर पहले से ही हलचल तेज हो गई है। पुलिस प्रशासन ने इन हालात को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी हैं ताकि चुनाव में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो।

कॉलेज परिसरों में पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं और आने जाने वाले छात्रों की गहन जांच की जा रही है ताकि बाहरी छात्र प्रवेश कर अराजकता न फैला सकें। पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी भी कीमत पर शांति व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी और गड़बड़ी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

 

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 1 September 2025, 1:32 PM IST