कुमाऊं पुलिस पर चढ़ा मिशन नव शिखर का जोश; सड़क से सिस्टम तक, सब होगा हाईटेक
कुमाऊं में पुलिसिंग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए IG रिद्धिम अग्रवाल ने ‘मिशन नव शिखर’ की शुरुआत की है। इसमें तकनीक, प्रशिक्षण, साइबर अपराध नियंत्रण और यातायात प्रबंधन पर खास फोकस किया जाएगा।