हिंदी
मल्लीताल क्षेत्र में मंगलवार शाम सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में अचानक भीषण आग लग गई। लकड़ी का ढांचा होने के कारण आग तेज़ी से फैल गई और स्कूल की ऊपरी मंजिल पूरी तरह राख हो गई। आग दीना लॉज तक पहुँच गई, लेकिन समय रहते लोग सुरक्षित बाहर निकल आए।
स्कूल में आग लगने से हड़कंप
Nainital: हिल स्टेशन की शांत रात मंगलवार को अचानक दहशत में बदल गई, जब मल्लीताल क्षेत्र के चीनाबाबा चौराहे के पास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में स्कूल की ऊपरी मंजिल धधकती लपटों में घिर गई। लकड़ी से बना ढांचा आग की तीव्रता को और बढ़ाता चला गया, जिसके चलते पूरा हिस्सा देखते ही देखते राख में तब्दील हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, आग लगने की घटना शाम करीब 7 बजकर 17 मिनट पर सामने आई, जब स्थानीय लोगों ने स्कूल की ऊपरी मंजिल से धुआं उठता देखा। कुछ ही देर में आग इतनी तेज़ हो गई कि आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया।
स्कूल के पास स्थित दीना लॉज को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। लॉज में ठहरे लोग घबराए हुए तेजी से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बाल्टियों और पाइप की मदद से आग को काबू में करने का प्रयास शुरू कर दिया, लेकिन आग की तीव्रता इतनी थी कि उनकी कोशिशें नाकाफी साबित हो रही थीं। इसी बीच दमकल विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद मल्लीताल फायर स्टेशन की टीम मौके पर पहुंच गई।
गोरखपुर किराना व्यापारी उत्पीड़न केस: वाणिज्य विभाग में बड़ी कार्रवाई, सहायक आयुक्त निलंबित
एसपी क्राइम/ट्रैफिक जगदीश चंद्र भी घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। आग को फैलता देख भीमताल और भवाली एयरफोर्स से अतिरिक्त फायर टेंडर बुलाए गए। वहीं SDRF और स्थानीय पुलिस की टीमें भी तुरंत मौके पर जुट गईं। संयुक्त प्रयासों से करीब 30 से 40 मिनट की मशक्कत के बाद आग पूरी तरह नियंत्रण में लाई जा सकी।
सीएफओ गौरव किरार ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग ने प्राथमिक आकलन शुरू कर दिया है, जिसके आधार पर भवन को हुए वास्तविक नुकसान की जानकारी सामने आ सकेगी। फिलहाल आग से स्कूल की ऊपरी मंजिल पूरी तरह जलकर राख हो चुकी है, जबकि नीचे के कक्षों में भी काफी नुकसान हुआ है।
अब कोई नहीं बचेगा! कफ सिरप रैकेट का काउंटर शुरू, SIT खोलेगी 30 दिन में हर राज
राहत की बड़ी बात यह रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। स्कूल बंद होने के कारण भवन में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। रात को हुए इस हादसे ने क्षेत्रवासियों को डरा दिया, लेकिन प्रशासन और राहत टीमों की तत्परता से आग को जल्द काबू कर लिया गया। स्थानीय लोगों ने घटना पर दुख जताया और कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल वर्षों से मल्लीताल क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण शैक्षणिक इकाई रहा है।