

उत्तराखंड में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त। चार जिलों में येलो अलर्ट जारी। देहरादून में मकान गिरे, उत्तरकाशी में हाईवे बहा, राहत कार्य भी प्रभावित।
उत्तराखंड मौसम अपडेट (Img- Internet)
Dehradun: उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला तेज़ी से जारी है और इसका प्रभाव पहाड़ी से लेकर मैदानी इलाकों तक स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है। ऐसे में मौसम विभाग ने आज पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं शेष जिलों में भी गरज और चमक के साथ तेज बारिश के आसार हैं।
देहरादून और आसपास का हाल
रविवार सुबह देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश हुई। हालांकि दोपहर बाद मौसम थोड़ा साफ हो गया और धूप भी निकली, लेकिन शनिवार रात से शुरू हुई बारिश ने रविवार दोपहर तक खासा असर दिखाया।
विकासनगर क्षेत्र में करीब दर्जनभर कच्चे मकान गिर गए, लेकिन गनीमत रही कि समय रहते लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए थे। बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए और छोटी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया।
पर्वतीय इलाकों में हालात गंभीर
पर्वतीय जिलों में बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे सड़कों पर यातायात ठप हो गया है और आवाजाही में दिक्कतें आ रही हैं। उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में खीरगंगा का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिसके चलते वहां चल रहे खोज अभियान को रोकना पड़ा। BRO द्वारा बनाई गई सड़क भी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है।
राहत कार्यों पर भी असर
लगातार हो रही बारिश की वजह से हेली सेवा दिनभर बंद रही, जिससे आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री भेजना कठिन हो गया। उत्तरकाशी के सोनगढ़ क्षेत्र में भागीरथी नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि सिलेंडरों को राफ्ट से पहुंचाया गया।
हाईवे बहा, संपर्क टूटा
चिन्यालीसौड़ टैक्सी स्टैंड के पास गंगोत्री हाईवे का करीब 200 मीटर हिस्सा टिहरी बांध झील में समा गया, जिससे टिहरी बाजार और नागनी-बड़ेथी का सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ घंटों में मौसम और अधिक बिगड़ सकता है। खासकर पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल में भारी बारिश के दौर जारी रहने की संभावना है। बाकी जिलों में भी गर्जन, बिजली चमकने और तेज बारिश की चेतावनी दी गई है। विभाग ने लोगों को सावधान रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।