Uttarakhand News: जून में पड़ी दिसंबर-जनवरी वाली ठंड, पहाड़ो में मौसम का यूर्टन

उत्तराखंड में इस वक्त भारी बर्फबारी का दृश्य देखने को मिल रहा है, जहां पहाड़ बर्फ से ढके हुए है। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Jaya Pandey
Updated : 4 June 2025, 11:10 AM IST
google-preferred

देहरादूनः जून का महीना शुरू हो गया है और शहर के लोग पसीना पोंछ रहे हैं। जहां एक तरफ शहर में भीषण गर्मी का कहर छाया हुआ है वहीं. दूसरी तरफ पहाड़ों में मौसम ने यूर्टन ले लिया है। बता दें कि चारधाम यात्रा को शुरू हुए केवल एक महीना ही हुआ है इस बीच पूरे पहाड़ में जून के महीने में दिसंबर और जनवरी वाली ठंड पड़ने लगी है, जिसके चलते लोग बेहाल हो गए हैं। उंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है।

हेमकुंड में तीन दिनों से बर्फबारी का दौर जारी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, सिखों के तीर्थ श्री हेमकुंड साहब में जहां 25 मई को यात्रा शुरू हुई थी, वहां पिछले तीन दिनों से रुक- रुककर बर्फबारी का दौर जारी है। इस दौरान मौसम का मिजाज बदला और पन्द्रह हजार फीट की उंचाई में स्थित हेमकुंड साहब में तीन इंच तक बर्फ जम गई। साथ ही यहां पर तेज हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।

शीत लहर की चपेट में बद्रीनाथ
दूसरी ओर बद्रीनाथ में लोगों आग जलाकर अपनी ठंड को भगाने का प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि इस समय पूरा बद्रीनाथ क्षेत्र शीत लहर की चपेट में है। बद्रीनाथ की ऊंची पहाड़ियों में लगातार बर्फबारी जारी है। ऐसे में रुद्र प्रयाग जैसे समुद्र तल इलाके में भी ठंड लग रही है।

केदारनाथ में भी जमी बर्फ
अब केदारनाथ धाम की और आते है, जहां पर 2 मई से यात्रा शुरू हो गई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केदार में पिछले तीन दिनों से बारिश का दौर जारी है। इस दौरान केदारनाथ में 11 हजार फीट की उंचाई में स्थित केदारनाथ धाम में बर्फ जम गई।

ऊंची पहाड़ियों में लगातार बर्फबारी जारी
साथ ही यहां पर तेज हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। केदारनाथ में भी आग जलाकर लोगों ने अपनी ठंड को भगाने का प्रयास किया। पूरे क्षेत्र इस वक्त शीतलहर की चपेट में हैं, जहां केदार की ऊंची पहाड़ियों में लगातार बर्फबारी जारी है।

बता दें कि जैसे ही केदारनाथ में बर्फ गिरने लगी, वहां मौजूद श्रध्दालु खुशी से झूम उठे। इस दौरान उन्हें एकदम अद्भुत दृश्य देखने को मिला। यह केदारनाथ धाम के पहले सीजन की बर्फबारी है, जहां पहाड़ बर्फ की चादर से ढक गए हैं।

Location : 

Published :