Uttarakhand Crime: रुड़की-लक्सर मार्ग पर खून-खराबा, 6 बदमाशों ने चलती कार पर किया हमला

रुड़की-लक्सर मार्ग गोलियों की तड़तड़ाहट और चीख-पुकार से गूंज उठा, जब तीन बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने चलती कार पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले कार को ओवरटेक किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने लाठी-डंडों से भी कार पर हमला किया।

Roorkee: रुड़की-लक्सर मार्ग गोलियों की तड़तड़ाहट और चीख-पुकार से गूंज उठा, जब तीन बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने चलती कार पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने पहले कार को ओवरटेक किया और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने लाठी-डंडों से भी कार पर हमला किया, जिससे कार में सवार पांच में से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी अचानक हुई कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

घटना की सूचना मिलते ही पिरान कलियर के विधायक फुरकान अहमद भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और चिकित्सकों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। विधायक ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस ने बताया कि हमले के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पुरानी रंजिश या आपसी विवाद की आशंका जताई जा रही है। मौके से मिले साक्ष्यों और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर हमलावरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है।

इस घटना ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। लोग खुलेआम दिन में हुए इस हमले को लेकर चिंता जता रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को और सख्त कदम उठाने होंगे।

पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल, इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और आसपास के क्षेत्रों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

 

Location : 
  • Haridwar

Published : 
  • 14 August 2025, 5:35 AM IST