

उत्तराखंड में लगातार हो रही हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं से नाराज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उत्तराखंड सीएम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
हरिद्वार: उत्तराखंड में लगातार हो रही हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं से नाराज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब पूरी तरह एक्शन मोड में आ गए हैं। सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई अधिकारियों का तबादला किया है, जिनमें दो वरिष्ठ अधिकारियों – पर्यटन सचिव सचिन कुर्बे और यूकाडा (UCADA) की सीईओ सोनिका का ट्रांसफर सबसे अहम माना जा रहा है। इन तबादलों को हाल में हुई हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं से सीधे जोड़कर देखा जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मुख्यमंत्री धामी ने हाल ही में साफ शब्दों में कहा था कि हेलीकॉप्टर सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी थी कि चाहे अधिकारी हो या हेलीकॉप्टर ऑपरेटर, यदि किसी की भी जिम्मेदारी साबित हुई तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी सिलसिले में पहले भी कुछ हेलीकॉप्टर कंपनियों और पायलटों पर कार्रवाई की जा चुकी है, और अब अफसरशाही पर गाज गिरी है।
मुख्यमंत्री धामी तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हैं। उनका कहना है कि राज्य में आने वाला हर श्रद्धालु हमारी जिम्मेदारी है, और यदि किसी भी कारण से उनकी जान पर खतरा आता है तो दोषी अधिकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री की इसी कड़ी चेतावनी के बाद सचिन कुर्बे और सोनिका को जिम्मेदारी से हटाया गया।
गौरतलब है कि बीते 39 दिनों में हेलीकॉप्टर क्रैश की 5 बड़ी घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें 13 लोगों की मौत हो चुकी है। हालिया केदारनाथ हादसे के बाद सरकार और ज्यादा सतर्क हो गई है। इसी के चलते अब हेलीकॉप्टर सेवाओं के संचालन के लिए एक नया SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) तैयार किया जा रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
इन तबादलों के जरिए मुख्यमंत्री धामी ने यह स्पष्ट संदेश दे दिया है कि उत्तराखंड में अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चाहे वह किसी भी स्तर का अधिकारी क्यों न हो, सुरक्षा में चूक का मतलब होगा तुरंत कार्रवाई।