उत्तराखंड के चंपावत जिले में बारातियों से भरी बोलेरो जीप 200 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। पुलिस और प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

उत्तराखंड के चंपावत में बोलेरो हादसा
Champawat: उत्तराखंड के चंपावत जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब पाटी से गंगोलीहाट लौट रही बारातियों से भरी एक बोलेरो जीप अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। यह हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ। दुर्घटना में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो में सवार 10 लोग थे, जिनमें से 5 की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शव और घायलों को खाई से बाहर निकालकर लोहाघाट स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।
पिथौरागढ़ जिले के सेराघाट क्षेत्र से बारात लेकर आए लोग देर रात पाटी के बालातड़ी से गंगोलीहाट लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बोलेरो जीप घाट के आस पास स्थित एक खतरनाक मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में मां-बेटे समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
चंपावत: सीडीओ और एडीएम ने सुनी जनता की समस्याएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
घायलों का इलाज जारी (Img- Google)
मृतकों में 28 वर्षीय भावना चौबे, उनकी 6 वर्षीय संतान प्रियांशु, 40 वर्षीय प्रकाश उनियाल, 35 वर्षीय केवल चंद्र उनियाल, और 32 वर्षीय सुरेश नौटियाल शामिल हैं। घायलों में रुद्रपुर के धीरज पुत्र प्रकाश चंद्र, 14 वर्षीय राजेश पुत्र उमेश चंद्र जोशी, दिल्ली निवासी 5 वर्षीय चेतन चौबे, किलोटा के भास्कर पांडा और सेराघाट के 38 वर्षीय वाहन चालक देवदत्त पुत्र रामदत्त शामिल हैं।
आपदा परिचालन केंद्र को रात तीन बजे इस घटना की सूचना मिली। इसके बाद एसडीआरएफ, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हुई और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मृतकों के शवों को खाई से निकालने के बाद लोहाघाट उप जिला अस्पताल लाया गया। प्रशासन ने मृतकों के नाम का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है और घटना की जांच जारी है।
चंपावत: टनकपुर नगर पालिका के सभासदों ने पालिका अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाए ये आरोप
बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब शादी समारोह संपन्न होने के बाद बाराती अपने गांव लौट रहे थे। यह एक दुखद घटना है, जिसमें शादी के मौके पर खुशी की बजाय शोक ने पूरी बारात को आ घेरा।