Uttarakhand: काशीपुर मंडी में रिश्वतखोरी का खुलासा, मंडी सचिव घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

उधमसिंह नगर की काशीपुर मंडी में व्याप्त भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए विजिलेंस टीम ने मंडी सचिव पूरन सिंह सैनी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई से मंड़ी में हड़कंप मच गया।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 23 July 2025, 8:35 PM IST
google-preferred

Udham Singh Nagar: काशीपुर मंडी में व्याप्त भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसते हुए विजिलेंस टीम ने मंडी सचिव पूरन सिंह सैनी को 1.2 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यह कार्रवाई हल्द्वानी से आई विजिलेंस टीम ने की, जिसने शिकायतकर्ताओं सफायत और शकील अहमद की सूचना पर meticulously योजना बनाकर मंडी सचिव को उसके कार्यालय में ही धर दबोचा।

बताया जा रहा है कि पूरन सिंह सैनी फल मंडी में व्यापारियों को लाइसेंस जारी करने के एवज में यह मोटी रकम मांग रहे थे। जैसे ही रिश्वत लेते हुए सैनी पकड़े गए, मंडी परिसर में हड़कंप मच गया। वहां मौजूद व्यापारी और कर्मचारी स्तब्ध रह गए। विजिलेंस टीम ने आरोपी मंडी सचिव को तुरंत हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इस कार्रवाई से मंडी प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सूत्रों के मुताबिक विजिलेंस टीम की पूछताछ में कुछ और अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं, जिससे इस बात की आशंका बढ़ गई है कि आने वाले दिनों में मंडी प्रशासन से जुड़े और लोगों पर भी शिकंजा कसा जा सकता है।

विजिलेंस टीम ने मंडी सचिव को रंगे हाथ दबोचा

हालांकि विजिलेंस विभाग की ओर से अभी तक कोई औपचारिक प्रेस विज्ञप्ति जारी नहीं की गई है, लेकिन व्यापारी वर्ग में इस कार्रवाई को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

Uttarakhand: मिड डे मील घपले की जांच शुरू, जानिए पूरा अपडेट

व्यापारी जहां भ्रष्टाचार के भंडाफोड़ से राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं यह आशंका भी जता रहे हैं कि कहीं यह कार्रवाई केवल एक दिखावा न रह जाए। व्यापारी वर्ग यह जानना चाहता है कि क्या मंडी में वर्षों से चल रहा भ्रष्टाचार यहीं थमेगा या इसकी जड़ें और गहरी होंगी।

इस पूरे घटनाक्रम ने मंडी में कार्यरत अधिकारियों की कार्यशैली और जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। व्यापारी संगठनों ने मांग की है कि मंडी प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म किया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। फिलहाल सभी की निगाहें विजिलेंस टीम की आगे की जांच और संभावित खुलासों पर टिकी हैं।

Location : 

Published :