Udham Singh Nagar: पत्नी ने प्रेमिका संग मिलकर पति के खिलाफ रची ये खौफनाक साजिश

उधम सिंह नगर से गुरुवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक पत्नी अपने पति की जान की दुश्मन बन गई। आरोप है कि पत्नी का गैर युवक से अवैध संबंध चल रहा था।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 11 September 2025, 1:29 PM IST
google-preferred

Udham Singh Nagar: जनपद में गुरुवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। अवैध संबंध के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया जिसे सुनकर सबके रोंगटे खेड़ गए।

यह घटना काशीपुर में ढेला पुल के पास हुई है।

जानकारी के अनुसार पत्नी का गैर युवक से अवैध संबंध चल रहा था जिसमें पति रोड़ा बन रहा था। ऐसे में प्रेमी ने अपने जीजा के संग मिलकर उसे राह से हटाने की साजिश रची। आरोपियों ने व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले का खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना काशीपुर में ढेला पुल के पास हुई है। जहां चार सितंबर को सचिन कुमार चौहान पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम आजमपुर, थाना नूरपुर, जिला बिजनौर का शव बरामद हुआ।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ खुलासा

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पांच सितंबर को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हुआ कि सचिन की गोली मारकर हत्या की गई है।

पुलिस ने मामले की जांच के लिए तीन टीम गठित की। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच-पड़ताल की। साथ ही मामले में कई लोगों से पूछताछ की।

उधमसिंहनगर: किच्छा में CBI अधिकार बन होम्योपैथी चिकित्सक को किया होम अरेस्ट

पुलिस जांच में पाया गया कि सचिन कुमार चौहान की पत्नी का गैर युवक से अवैध संबंध है। ऐसे में गैर युवक ने दोनों के प्रेम के बीच रोड़ा बने व्यक्ति की हत्या की साजिश रची। जिसमें उसका जीजा भी साथ शामिल था।

उधमसिंह नगर में गोलीकांड: 7 दिन की भागदौड़ के बाद अपराधियों पर शिकंजा, दोनों हत्यारों को लगी गोली

साजिश के तहत दोनों ने मोटरसाइकिल गिरवी रखने के बहाने सचिन को बुलाया और पुल के पास गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के अंजाम देने के बाद मौके पर फरार हो गए।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने मुख्य आरोपी सोनू वर्मा पुत्र जगदीश शरण वर्मा निवासी मोहल्ला लाहोरियान और उसके जीजा जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सी पुत्र सतविंदर सिंह निवासी शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया। साथ ही घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया गया है।

दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल किया है। पुलिस अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाल रही है।

Location :