

उधम सिंह नगर के बरहनी में सोमवार को सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाजपुर के बरहैनी में सड़क हादसा (इमेज सोर्स-इंटरनेट)
उधम सिंह नगर: उतराखंड के उधमसिंहनगर में बड़ा हादसा हो गया। हल्द्वानी स्टेट हाईवे पर बरहैनी में रविवार को एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में लोनिवि खंड रुद्रपुर में तैनात जेई की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य जूनियर इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान जेई खजान सिंह रावत के रुप में हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
देहरादून में हुए दो दिवसीय उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स के वार्षिक अधिवेशन में शामिल होकर रुद्रपुर में तैनात जूनियर इंजीनियर खजान सिंह रावत, खटीमा में तैनात जेई ईश्वर सिंह, लोहाघाट के जेई संजय कार्की और रानीखेत के जेई उमेश कुमार कार से लौट रहे थे। रविवार सुबह पौने चार बजे उनकी कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। पीछे से आ रहे उनके साथियों ने दुर्घटनाग्रस्त कार को देखकर अपनी गाड़ी रोक ली।
जानकारी के अनुसार खजान सिंह रावत स्वयं वाहन चला रहे थे। कार में उनके साथ खटीमा, लोहाघाट और रानीखेत में कार्यरत तीन अन्य जेई सवार थे। इस दौरान कार ने नियंत्रण खो दिया और पेड़ से टकरा गई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना उनके पीछे आ रही टीम को जैसे ही मिली, उन्होंने मौके पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
सूचना पर आसपास के लोग भी पहुंच गए। लोगों की मदद से उन्होंने घायलों को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने जेई खजान सिंह रावत को मृत घोषित कर दिया। तीनों घायल जेई का इलाज चल रहा है। सूचना मिलते ही पहचान के लोग अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षतिग्रस्त गाड़ी को कब्जे में ले लिया।
खजान सिंह रावत मूल रूप से राज्य के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत के पाली दन्यादोली के रहने वाले थे और वर्तमान में हल्द्वानी के आरटीओ रोड पर निवास कर रहे थे।
इस दुर्घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं विभागीय सहयोगियों और अभियंता समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है।